देश में अभी भी फेस्टिव सीजन चल रहा है और इस फेस्टिव सीजन के दौरान ऑटो कंपनियों को कई तरह से फायदा हुआ है. इस फेस्टिव सीजन यानी कि ओनम से लेकर भाईदूज तक ऑटो कंपनियों की सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. टू व्हीलर बनाने वाली ऑटो कंपनी Hero MotorCorp ने भी अपनी बिक्री में तेजी दर्ज की है. हीरो मोटोकॉर्प में त्योहारी सीजन में अबतक की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है. कंपनी की सेल्स ग्रोथ में 19 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. हालांकि ये आंकड़ा साल दर साल का है. कंपनी ने बीते फेस्टिव सीजन के मुकाबले इस साल फेस्टिव सीजन में 19 फीसदी ग्रोथ दर्ज की है.
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फेस्टिव सीजन यानी कि 32 दिनों के त्योहारी सीजन में 14 लाख से ज्यादा यूनिट्स को बेच दिया गया है. ये कंपनी का अबतक का सबसे अच्छा रिकॉर्ड है. कंपनी ने बीते साल के मुकाबले इस साल बिक्री में जबरदस्त उछाल दर्ज किया है. ओनम से लेकर भाईदूज तक इस बार फेस्टिव सीजन में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में जोरदार तेजी देखने को मिली है. 17 अगस्त से 14 नवंबर के बीच 11.38 लाख पैसेंजर व्हीकल की बिक्री हुई है. इस बिक्री में छोटी कार, सेडान कार और एसयूवी कार शामिल हैं. बता दें कि पिछली बार 2022 में फेस्टिव सीजन के दौरान 9.34 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी और इस बार 3 साल में ही बिक्री का आंकड़ा बढ़कर 11.38 लाख यूनिट्स हो गया है. बता दें कि अब SUVs की डिमांड काफी ज्यादा है और इन कार को खरीदने में प्राथमिकता दिखा रहे हैं.