आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ऋचा गुप्ता से कहा कि छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं को सूची में शामिल करने के लिए विशेष कैम्पों का आयोजन कराये तथा विद्यालयों में जागरूकता रैली निकाली जाए और छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं का जल्द चिन्हीकरण कराया जाए एवं तथा इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायें। उन्होने कहा कि दिव्यांग समिति को अधिक समावेशी बनाने के लिए समितियों की बैठकें ससमय करायी जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक दिव्यांग छात्र-छात्राओं की सूची महाविद्यालयों तथा इण्टर कालेजों से कक्षा 11 व 12 में अध्ययन करने वालों की सूची प्राप्त करें और उनकी बीएलओ के माध्यम से जांच कराकर उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें।जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग पेंशनार्थियों की सूची ईआरओ को उपलब्ध करायी जाए और गैर पेंशनार्थी दिव्यांगों की सूची मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त की जाए। विभिन्न स्रोतों से दिव्यांगों की जानकारी प्राप्त कर सूची से मिलान किया जाए। दिव्यांग कल्याण से संबंधित स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।