वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच न खेलने वाले शमी अभी तक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 23 विकेट ले चुके हैं. हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है. बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचा दिया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने मुंबई पुलिस से एक मजेदार अपील की है. दिल्ली पुलिस ने ट्विटर यानी X पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि मोहम्मद शमी को गिरफ्तार न कर लें. दरअसल, 398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. हालांकि, जितनी बार उनके विकेट जमते मोहम्मद शमी आकर विकेट निकाल देते. इस तरह शमी ने शुरुआत से लेकर आखिर तक के कुल 7 बल्लेबाजों को आउट किया. इसी को लेकर दिल्ली पुलिस ने अपने अंदाज में शमी की तारीफ की है. दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘मुंबई पुलिस, उम्मीद है आज रात के हमले के लिए आप मोहम्मद शमी के खिलाफ केस तो नहीं दर्ज करेंगे.’
इस पर मुंबई पुलिस ही क्यों पीछे रह जाती. मुंबई पुलिस ने दिल्ली पुलिस को जवाब देते हुए कहा, ‘दिल्ली पुलिस आप शमी और कई अन्य सह आरोपियों के खिलाफ अनगिनत लोगों के दिल चुराने का केस दर्ज करने में चूक गए.’ मुंबई पुलिस ने लोगों को भी सलाह दी है कि दोनों विभाग IPC को अच्छी तरह से जानते हैं और जनता पर भरोसा करते हैं कि वह भी अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर दिखाएगी. बता दें कि सेमीफाइनल के इस मैच में विराट कोहली ने अपना 50वां वनडे शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा. श्रेयश अय्यर ने आखिर में आखर धुआंधार सेंचुरी मारी. इसके बावजूद मैन ऑफ द मैच का खिताब मोहम्मद शमी ले गए क्योंकि उनकी बॉलिंग की बदौलत ही टीम इंडिया शानदार बैटिंग कर रही न्यूजीलैंड की टीम को 70 रन पहले रोकने में कामयाब रही.