हरदोई : जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता ने बताया है कि शासन द्वारा कौशल को काम और जन सामान्य को आराम के उद्देश्य से सेवामित्र पोर्टल www.sewamitra.up.gov.in एप विकसित किया गया है, जिस पर सेवाप्रदाता, फर्म, इण्टरप्राइजेज सेवा मित्र पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करायें और लाभ उठाएँ। इसके द्वारा नागरिकों को उत्तम सेवाएँ उचित दर पर उनके द्वार पर ही उपलब्ध हो जायेंगी। विभिन्न कार्य जैसे-इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, ए०सी० सर्विस, कारपेन्टर, साफ-सफाई, आर0ओ0, सर्विस, प्लम्बर ब्यूटीशियन, डेवर्क के साथ-साथ प्रोजेक्ट वर्क के स्टार्ट अप टैक्सी सर्विस, निर्माण कार्य, कैटरिंग सर्विस, पेन्टिंग सर्विस, इन्टीरियर डिजायन/आर्किटेक्ट, इलेक्ट्रीकल, वर्क्स, कारपेन्टर वर्क्स, टेन्ट सर्विस की सेवाऐं एक क्लिक पर उपलब्ध हो सकेगी। यह ऑल-इन-वन प्लेट फार्म है, इस कार्य के लिए कॉल सेन्टर नम्बर 155330 जारी किया गया है एवं एक पूर्णतः समर्पित कॉल सेन्टर बनाया गया। जनपद में उपरोक्त सेवा प्रदान करने वाले फर्म, इण्टर प्राइजेज, सेवाप्रदाता सेवायोजन कार्यालय हरदोई से सम्पर्क कर अथवा स्वयं सेवामित्र पोर्टल से जुड़ कर जनपद के नागरिकों को सेवाप्रदान कर अपना व्यवसाय कई गुना बढ़ा सकते हैं। यह एक सरल प्रक्रिया है, जिसमें विभाग द्वारा मदद की जाती है। जनपद के सेवाप्रदाता के लिए नागरिकों के बीच अपनी पहुँच बढ़ाने का यह अच्छा अवसर है। जनपद के सेवामत्र पोर्टल पर इलेक्ट्रीशियन, टेन्ट, मैनपावर, डॉक्टर ऑनकाल, एलीवेटर, आर0ओ0, कैटरिंग, कम्प्यूटर सर्विस, टैक्सी सर्विस, पेस्ट कन्ट्रोल आदि सेवाएँ उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए मो०-8273089688 पर संपर्क करें।