लखनऊ के पारा में दिनदहाड़े चोरों ने खाली मकान को निशाना बनाते हुए मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर लाखों रुपयों की जेवर चोरी कर लिए और फरार हो गए। घटना के समय परिवार के सभी लोग रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में गए हुए थे। वापस लौटने पर चोरी की जानकारी हुई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन करते हुए जांच पड़ताल में जुटी है।
डिप्टीखेड़ा चौकी के मायापुरम निवासी सचिन पांडेय बिजली विभाग में गोमती नगर में संविदा कर्मी है। सचिन के अनुसार सोमवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे मां सुनीता पांडेय बहु आराधना और बेटी प्रिया के साथ डालीगंज स्थित मौसेरी बहन की गोद भराई में गयी थी। उनके जाने के थोड़ी देर बाद दोपहर लगभग एक बजे दो अज्ञात चोर मकान के पास आये और मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे।
कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर लगभग 8 लाख के जेवरात चोरी कर लिए। परिवार में शादी होने के कारण सभी लोगों के जेवर घर मे थे। मेरे और मां एवं पत्नी के जेवर चोरी कर चोर फरार हो गए। घटना पड़ोस के मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। ड्यूटी से वापस घर पहुंचने पर चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
डिप्टी खेड़ा चौकी इंचार्ज अशोक सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर चोरों की पहचान कराने के प्रयास किये जा रहे है।