लखनऊ में टप्पेबाजी के गिरोह ने शुक्रवार को चौक थाने के कुछ दूरी पर भूतनाथ के सर्राफा कारोबारी के जेब से सवा लाख की नकदी पार कर दी। टप्पेबाज गिरोह के एक सदस्य ने सर्राफा कारोबारी को साइकिल से टक्कर मारी और दूसरे ने पीछे से जेब काट ली। वहीं तीसरा जमीन पर पैसा गिरते हुए उठा ले गया। टप्पेबाज गिरोह की यह पूरी करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद होई है। पीड़ित सर्राफा कारोबारी ने चौक थाने में इसकी लिखित शिकायत दी है।
भूतनाथ बाजार में अनुराग अग्रवाल की ज्वेलमाइन के नाम से आभूषण की दुकान है। शुक्रवार को अनुराग अग्रवाल चौक सर्राफा बाजार में गहनों की खरीदारी करने के लिए अपने कर्मचारी के साथ गए थे।
अनुराग के मुताबिक कर्मचारी को एक आभूषण की दुकान पर रोक कर खुद पैदल ही लालजी सर्राफ की दुकान की ओर जा रहा था।
चौक गोल दरवाजे के पास एक टप्पेबाज ने सर्राफा कारोबारी अनुराग को साइकिल से टक्कर मार दी, उनके लड़खड़ाने पर पीछे से एक युवक ने उनको संभालने के बहाने पकड़ा और जेब काट दी। वहीं तीसरा साथी गिरे सवा लाख रुपये लेकर भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज से टप्पेबाजों की चिन्हित कर तलाश शुरू कर दी गई है।
काकोरी भमरौली निवासी अशफीर्लाल की जेब शुक्रवार को काट ली गई। उनके मुताबिक वह ठाकुरगंज इलाके में शुक्रवार दोपहर ई-रिक्शे से बाजार जा रहे थे। इसी दौरान पास में बैठे युवक ने 20 हजार रुपये निकाल लिए। उसके बीच रास्ते में अचानक उतर जाने पर शक हुआ। जब जेब देखी तो उससे बीस हजार रुपये गायब थे। इसकी शिकायत ठाकुरगंज थाने में दर्ज कराई है।