एमपी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के प्रचार के लिए आज बीजेपी, कांग्रेस, सपा, आप सहित तमाम पार्टियों के नेता सभाओं को संबोधित करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रीवा जिले में तीन विधानसभाओं में रोड शो और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे रीवा में बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।
नड्डा के अलावा सीएम शिवराज और केन्द्रीय मंत्री भी अलग-अलग जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ नीमच और मंदसौर में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दिग्विजय सिंह देवास जिले के दौरे पर रहेंगे।
जेपी नड्डा(राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी रीवा जिले में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में 4 जनसभाओं और 3 रोड शो के बाद शाम को संगठनात्मक बैठक लेंगे। नड्डा आज सुबह 11.15 बजे रीवा पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 11.25 बजे रीवा जिले की त्यौंथर विधानसभा के ग्राम – चुनरी में बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12.25 बजे चुनरी गांव और सिरमौर विधानसभा के जावा और सिरमौर कस्बे में रोड शो करेंगे। नड्डा दोपहर 1 बजे जावा में रथ सभा को भी संबोधित करेंगे। रोड शो के समापन के बाद जेपी नड्डा जी दोपहर 1.40 बजे सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में डेजी पब्लिक स्कूल के पास सिरमौर में बीजेपी प्रत्याशी दिव्यराज सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर दोपहर 3.20 बजे गोंध मोड और सेमरिया में रोड शो करेंगे। इस दौरान दोपहर 3.20 बजे गोंध मोड में रथसभा को भी संबोधित करेंगे।जेपी नड्डा जी शाम 4.15 बजे सेमरिया विधानसभा के बकिया तिराहा में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के उपरांत जेपी नड्डा शाम शाम 5.50 बजे सेमरिया के बनकुंईया में शाम 6.45 बजे देखहा तिराहा और शाह 7 बजे रीवा शहर में रोड शो करेंगे। नड्डा शाम 5.50 बजे बनकुंईया में जनसभा को संबोधित करेंगे। देर शाम 7 बजे जेपी नड्डा रीवा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रात 9.30 बजे होटल सायाजी रीवा में संगठनात्मक बैठक लेंगे।पीसीसी चीफ कमलनाथ भोपाल से आज सुबह 9:45 बजे रवाना होकर सुबह 10:30 बजे मंदसौर पहुंचेंगे। सुबह 11:00 बजे मंदसौर में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12:15 बजे से मंदसौर रवाना होकर दोपहर 12:45 बजे नीमच पहुंचेंगे। दोपहर 1:00 बजे नीमच में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2:00 बजे नीमच से रवाना होकर दोपहर 3:00 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
दिग्विजय देवास के दौरे पर..पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज सुबह 09.30 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर के जरिए देवास के कन्नौद जाएंगे।देवास जिले के कन्नौद में सुबह 10.30 पहुंचकर वे खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक, मण्डलम, सेक्टर, बूथ कार्यकर्ताओं के साथ कन्नौद के परिणय गार्डन में बैठक करेंगे। दोपहर 12.30 कन्नौद से रवाना होकर 13.00 बजे बागली विधानसभा के पुंजापुरा पहुंचेंगे। पुंजपुरा में बागली विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक, मण्डलम, सेक्टर, बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
सुबह 10.40 बजे टीकमगढ़ की खरगापुर विधानसभा में
दोपहर 11.35 बजे छतरपुर की बिजापुर विधानसभा में
दोपहर 12.35 बजे दमोह की पथरिया विधानसभा में
दोपहर 1.30 बजे दमोह की हटा विधानसभा में
दोपहर 2.40 बजे कटनी की मुडवारा विधानसभा में
शाम 4.20 बजे जबलपुर की पनागर विधानसभा में स्थानीय कार्यक्रम एवं जनसभा को संबोधित करेंगे।
शाम 6 बजे जबलपुर की जबलपुर केंट विधानसभा में
शाम 7.15 बजे जबलपुर उत्तर विधानसभा में
शाम 8.15 बजे जबलपुर मध्य-पूर्व विधानसभा में स्थानीय कार्यक्रम और रोड-शो में शामिल होंगे।
नरेन्द्र सिंह तोमर:केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर 3 नवंबर को सुबह 11.30 बजे नीमच के मनासा विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे नीमच जिले के ग्राम सरवानिया महाराजनगर पंचायत में जनसभा, दोपहर 2.20 बजे ग्राम पालसोड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
कैलाश विजयवर्गीय: बीजेपी के राष्ट्र्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सुबह 11 बजे रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के मंडीदीप में चुनाव कार्यालय का उदघाटन कर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जिसके बाद दोपहर 1 बजे भोजपुर विधानसभा के औबेदुल्लागंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.30 बजे रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा में, दोपहर 3 बजे भोजपुर विधानसभा के चिकलोद में जनसभा को संबोधित करेंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा में सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पंजाब के विधायक और आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी शैरी कलसी दतिया जिले की सेंवढ़ा विधानसभा में AAP प्रत्याशी संजय दुबे के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल अशोकनगर जिले के मुंगावली में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।