नर्मदापुरम की 4 विस सीटों पर 27 प्रत्याशियों ने ठोकी ताल, सबसे कम पिपरिया में 2 उम्मीदवार

मप्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने की आज सोमवार आखिरी दिन है। दोपहर अभ्यर्थी दोपहर 3 बजे तक नामांकन जमा कर सकते है। चुनाव मैदान में उतरने के लिए अब तक जिले की चारों सीटों पर 27 अभ्यर्थियों ने ताल ठोक दी है। जिले में पिपरिया सीट से सबसे कम दो ही उम्मीदवार है। यहां केवल भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन जमा हुए। संभवत: आज दो नामांकन जमा होंगे। जिले की सबसे हाईप्रोफाइल होशंगाबाद-इटारसी सीट पर 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जिसमें कांग्रेस से गिरिजाशंकर शर्मा, भाजपा से डॉक्टर सीतासरन शर्मा के अलावा राष्ट्रीय नवजागरण पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी ने भी अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे है। दो निर्दलीय में एक भगवती चौरे भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़ रहे है। नामांकन जमा करने का दोपहर 3 बजे तक समय है। दोपहर 3 बजे तक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कक्ष में समस्त दस्तावेजों के साथ प्रवेश कर चुके अभ्यर्थी ही नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकेंगे। परिसर में उपस्थित अभ्यार्थी नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए पात्र नहीं होगा। जिससे सिवनी मालवा और पिपरिया, होशंगाबाद सीट पर नामांकन जमा करने की संख्या बढ़ेगी। 2 नवंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय रहेगा।
-होशंगाबाद(नर्मदापुरम)-इटारसी विस सीट, 10 नामांकन: कांग्रेस से गिरिजा शंकर शर्मा ने 2 , भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने 2, बहुजन समाज पार्टी से प्रदीप मांझी, राष्ट्रीय नवजागरण पार्टी से गुलाबदास बडोदिया, बहुजन मुक्ति पार्टी से सुरेंद्र, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अजय कुमार शुक्ला ने नामांकन जमा किया। भगवती प्रसाद चौरे ने 1 नामांकन निर्दलीय व दूसरा नामांकन भाजपा प्रत्याशी के रुप में जमा किया। हालांकि भाजपा से बी-फार्म डॉक्टर सीतासरन शर्मा को मिल चुका है। डॉक्टर राजेश शर्मा भी आज नामांकन दाखिल कर सकते है।
सोहागपुर विधानसभा सीट 10 नामांकन : भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी विजयपाल सिंह ने 2, कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पराज सिंह ने 3, बहुजन समाजवादी पार्टी से हेमराज, निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में शेख सिकंदर ,महाकौशल राष्ट्रीय पार्टी से हरिसिंह व उमेश कुमार ने आम आदमी पार्टी से 1 एवं 1 निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन जमा किया
पिपरिया विधानसभा सीट 2 नामांकन: इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रत्याशी वीरेंद्र बेलवंशी और भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी ठाकुरदास नागवंशी ने नामांकन जमा किया।
सिवनीमालवा विधानसभा सीट 5 नामांकन : राष्ट्रवादी भारत पार्टी से नरेंद्र रघुवंशी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अजय सिंह पटेल, भारतीय जनता पार्टी से प्रेम शंकर वर्मा, आम आदमी पार्टी से सुनील गौर और समाजवादी जन परिषद से फागराम ने नामांकन भरा है।