ये तो कहना पड़ेगा कि गदर 2 ने सनी देओल के डूबते करियर को बचा लिया है. 22 साल बाद रिलीज हुई इस मूवी ने सनी के करियर को एक अलग ऊंचाई पर पहुंचा दिया।
जब गदर 2 रिलीज हुई तो उनके मुंबई स्थित बंगले ‘सनी विला’ की नीलामी होने वाली थी।
विला पर 56 करोड़ का लोन न चुका पाने के कारण उनका बंगला नीलाम होने वाला था.
किंतु, इसके बाद बैंक ने यू-टर्न लेते हुए नीलामी रद्द कर दी. बैंक ने सनी देओल को यह लोन 2016 में फिल्म निर्माण के लिए दिया था। किंतु, ग़दर 2 की सफलता के बाद सनी देओल की जिंदगी में सब कुछ बदल गया।
अब दर्शक अपने पसंदीदा स्टार को और भी ज्यादा देखने के लिए उत्सुक हैं। तो वहीं ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल बॉर्डर 2 में नजर आएंगे। बॉर्डर 2 फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू होने वाली है।
बॉर्डर 2 के लिए सनी देओल ने 50 करोड़ रुपये की फीस ली है. सिर्फ फीस ही नहीं बल्कि एक्टर फिल्म का प्रॉफिट भी शेयर करेंगे.
आपको बता दें कि गदर 2 के लिए सनी देओल को 20 करोड़ रुपये दिए गए थे। गदर 2 हिट हो गई और सनी की कीमत काफी बढ़ गई। प्रोड्यूसर जेपी दत्ता और भूषण कुमार के साथ भी सनी देओल की डील फाइनल बताई जा रही है।