हरियाणा के यमुनानगर जिले में एक चोर, पुलिस के डायल 112 की गाड़ी लेकर ही फरार हो गया. पुलिस इमरजेंसी व्हीकल को चुराने वाले चोर की कहानी सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे. आरोपी ने पहले चाबी उड़ाई फिर गाड़ी ले उड़ा. गाड़ी चुराने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है. उसने गाड़ी को ऐसी जगह ले जाकर छोड़ा कि पुलिस सोच भी नहीं सकती थी. गाड़ी छोड़कर फरार हुए चोर ने चाबी भी गायब कर दी. पुलिसकर्मी खेतों में चाबी तलाश रहे थे. पुलिस के मुताबिक 681 नंबर इमरजेंसी रेस्पॉन्स व्हीकल को सूचना मिली कि यमुनानगर जिले के गांव खुर्दी में एक पति और पत्नी में लड़ाई हो रही है. पुलिस की टीम जैसे ही वहां पहुंची, रास्ते में एक मोड़ पर कुछ लोग झगड़ा करते नजर आए. पुलिस को लोगों ने रोक लिया और पूरी कहानी सुनाने लगे. पुलिस ने झगड़ा करने वाले शख्स को हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठा लिया.
पति-पत्नी को समझा रही थी पुलिस, चोर ले उड़ा कार
पुलिस जब खुर्दी गांव पहुंची तो झगड़ा कर रहे पति-पत्नी को समझाने लगी. पुलिसकर्मी इधर समझा रहे थे, उधर पहले से गिरफ्तार आरोपी ने नई चाल चल दी. उसने देखा कि गाड़ी में चाबी लगी है. वहीं से कूदकर आगे की सीट पर पहुंचा और गाड़ी को स्टार्ट करके ले उड़ा. पुलिस कर्मी गाड़ी के पीछे दौड़े लेकिन निराश रह गए.
पुलिस ने खेत में फेंक दी
पुलिसकर्मी बाइक लेकर पीछे दौड़े लेकिन चोर ने सबको पीछे छोड़कर आगे भाग गई. आरोपी युवक घटनास्थल से करीब दस किलोमीटर दूर तक गाड़ी को भगा ले गया था. पुलिस ने गाड़ी को जगाधरी के सेक्टर 18, हुडा से बरामद किया है. पुलिस खेतों में चाबी ढूंढते ही रह गई लेकिन कुछ कुछ भी नहीं मिला. सोमवार को यमुनानगर सदर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत चोरी का मामला दर्ज किया गया है