राज कपूर के लिए कहा जाता है कि उनका प्यार कभी पूरा नहीं हो पाया. वे नरगिस से बेइंतहा प्यार करते थे लेकिन शादी शुदा होने के कारण दोनों का प्यार कभी आगे नहीं बढ़ सका. वहीं, राज कपूर के एक भाई को जवानी के दिनों में एक डांसर से प्यार हुआ था लेकिन वह परवान नहीं चढ़ सका. राज कपूर के भाई को डांसर इतनी पसंद आ गई थी कि वे शादी तक करना चाहते थे लेकिन फिर मामला आगे नहीं बढ़ सका. यहां हम राज कपूर के जिस भाई की बात कर रहे हैं वह हैं शम्मी कपूर. वह कौनसी लड़की थी जिससे वे प्यार कर बैठे थे आइए, बताते हैं…
शम्मी कपूर का जन्म 21 अक्टूबर 1931 को हुआ था और उनके जन्म का नाम शमशेर राज कपूर था. 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले शम्मी भारतीय सिनेमा के फेमस सितारे थे. शम्मी ने कम उम्र में ही पृथ्वी थिएटर में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने 1953 में फिल्म ‘जीवन ज्योति’ से डेब्यू किया था लेकिन यह फिल्म असफल रही थी. इसके बाद शम्मी को 1957 में आई फिल्म ‘तुमसा नहीं देखा’ के जरिए पहचान मिली थी.
शम्मी फिल्मों में अपनी जगह बनाने से पहले एक दफा 1953 में अपने भाईयों राज कपूर और शशि कपूर के साथ श्रीलंका क्रिकेट मैच देखने गए थे. खबरों की मानें तो इसी दौरान एक दिल शम्मी ने कैबरे डांस देखने का मन बनाया. जिस होटल में वे रूके हुए थे, वहीं पर एक रात उन्होंने कैबरे देखा और जो लड़की डांस कर रही थी वह उस समय की दुनिया की बेस्ट कैबरे डांसर मानी जाती थी और उसका नाम था Nadia Gamal. 22 साल के शम्मी को पहली नजर में ही नादिया भा गई थीं. शम्मी ने नादिया से बातचीत की और वे उनकी खूबसूरती से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने नादिया के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया.
नादिया इजिप्टियन बैली डांसर और एक्ट्रेस थीं और उस समय अपना करियर बना रही थीं. नादिया को भी शम्मी पसंद आए थे लेकिन वे उनेस 5 साल छोटी थीं. ऐसे में उन्होंने शम्मी से कुछ समय मांगा और कहा कि समय के साथ यह फीलिंग ऐसी ही बनी रही तो हम शादी कर लेंगे. इसके बाद शम्मी मुंबई आ गए और नादिया अपने करियर में व्यस्त हो गईं. धीरे-धीरे यह रिश्ता अपने आप ही खत्म हो गया.