इजराइल पर हमास के अटैक के बाद दोनों ओर की स्थिति बहुत बदल गई है, अमेरिका सहित कई मुल्क इस विवाद में यहूदी देश के साथ हैं। दूसरी तरफ फिलिस्तीन को भी कई मुल्कों का साथ मिल रहा है। 22 अरब मुल्कों ने लड़ाई में फिलिस्तीन का समर्थन किया है।
अरब लीग ने इजराइलीप्रधानमंत्री को युद्धविराम की सलाह दी है। अरब लीग 22 मुल्कों का संगठन है जिसने बुधवार को आपातकालीन बैठक की थी। इन देशों ने इसराइल में गाजा पट्टी पर हुए युद्ध पर चिंता जताई है।
हमास और इसराइली फौज के मध्य चल रहे कत्लेआम में मृतकों की तादाद कम से कम 3700 पहुँच गई है। मरने वाले ज्यादातर आम और बेगुनह लोग हैं। दोनों मुल्कों के मध्य खूनी जंग को लेकर यूएन भी आम लोगों की जान को लेकर चिंता जता चुका है। बुधवार को अरब लीग की एमरजेंसी मीटिंग हुई जहां 22 अरब मुल्कों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में फिलिस्तीन को साथ देने की बात कही है।
मुस्लिम मुल्कों ने शांति प्रक्रिया को फिर से शुरू करने, हमास और इसराइल के बीच गंभीर बातचीत पर जोर दिया है। उन्होंने इजराइली पीएम को बातचीत करने की सलाह दी है। अरब देशों के फिलिस्तीनियों को समर्थन करने पर अमेरिका बौखला गया है।