केंद्रीय चुनाव आयोग ने देश के 5 प्रदेशों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा इलेक्शन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है.
इन 5 प्रदेशों के चुनाव नवंबर 2023 में होंगे. छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना में 1 चरण में मतदान होगा। इस मौके पर केंद्रीय चुनाव आयोग से जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया.
इलेक्शन कमीशन ने बताया कि इन 5 राज्यों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर 2023 को घोषित किए जाएंगे. साथ ही चुनाव आयोग ने सभी 5 राज्यों का दौरा किया. सरकारी एजेंसियों, राज्य सरकारों के साथ मीटिंगें कीं। इन 5 प्रदेशों में कुल 679 विधानसभा सीटें हैं. यहां 16.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. इसमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इन राज्यों में 60 लाख मतदाता हैं जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं.
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बारे में पूछा गया. इस पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सुरक्षा और अन्य चुनावों को ध्यान में रखते हुए उचित समय पर निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल 5 प्रदेशों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अगले साल की शुरुआत में लोकसभा इलेक्शन होने की संभावना है. ऐसे में कहा जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को विधानसभा चुनाव के लिए अभी और इंतजार करना होगा।