कैश के पैसों के बारे में न तो वह जानकारी दे पा रहा था और न ही कागजात दिखा पाया, जिसके बाद जवानों ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और थाने पर लाकर कार्रवाई शुरू कर दी।
चंदौली जनपद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने लाखों रुपये कैश के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया व्यक्ति कैश के बारे में जानकारी देने में असफल रहा है। पकड़े जाने के बाद मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। आयकर विभाग की टीम युवक से पूछताछ करने में जुटी हुयी है।
बताया जा रहा है कि रेलवे में अपराध की रोकथाम के लिए डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 7 और 8 पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिया। जवानों ने व्यक्ति की तलाशी ली तो व्यक्ति पास मौजूद बैग से कुल 15 लाख 13 हज़ार रुपये नकद बरामद हुए।
कैश के पैसों के बारे में न तो वह जानकारी दे पा रहा था और न ही कागजात दिखा पाया, जिसके बाद जवानों ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और थाने पर लाकर कार्रवाई शुरू कर दी।
कैश बरामदगी के मामले का खुलासा करते हुए जीआरपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम हिमांशु बैस है। यह मैनपुरी जिले का रहने वाला है। उसने बताया कि है कि ये पैसा संभवत दो नंबर का है। अभियुक्त पैसों को लेकर गया से दिल्ली की ओर जा रहा था। मामले में आयकर विभाग को सूचना देकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।