उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक डराने वाला वीडियो सामने आया है. स्कूल से लौट रही एक बच्ची अपनी बिल्डिंग की लिफ्ट में अकेली फंस गई. बिजली गुल होने के कारण लिफ्ट बीच में ही अटक गई, जिससे बच्ची घबरा गई. बिजली के लगातार आने-जाने के कारण बच्ची करीब 20 मिनट तक लिफ्ट में अटकी रही. इस दौरान बच्ची बुरी तरह घबरा गई और लिफ्ट में चिल्लाने लगी. बच्ची लगातार चिल्लाती रही, कूदती रही और लिफ्ट में लगे कैमरे के आगे हाथ जोड़कर रोते हुए बाहर निकालने की गुहार लगाती रही, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी. बहुत देर बाद लिफ्ट के बेसमेंट में जाकर खुलने पर बच्ची बाहर निकल सकी. बच्ची का लिफ्ट के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें यह डराने वाली घटना दिख रही है.
बुधवार दोपहर की है घटना
लखनऊ के जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट में यह घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजे हुई है. अपार्टमेंट के 11वें फ्लोर पर फ्लैट संख्या 1105 बी में रेंट पर रहने वाले परिवार की एक बच्ची स्कूल से वापस लौट रही थी. बच्ची के पिता आशीष अवस्थी कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची जैसे ही लिफ्ट में सवार हुई तभी बिजली गुल हो गई. इसके बाद बच्ची थोड़ी देर शांत रही, लेकिन फिर घबरा गई.
क्या दिख रहा है वीडियो में
हरे रंग की टीशर्ट वाली स्कूल यूनिफार्म में पहने बच्ची लिफ्ट में फंसी हुई है. बच्ची पहले शांत है, लेकिन फिर वह घबराने लगती है. इसके बाद घबराहट में वह बचाने के लिए चिल्लाते हुए गुहार लगाने लगती है. लिफ्ट में कूद-कूदकर बाहर लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करती है. इस पर भी मदद नहीं मिलने पर बच्ची लिफ्ट के दरवाजे भी खोलने की कोशिश करती है. इसमें भी सफल नहीं होने पर वह रोने लगती है और लिफ्ट में लगे कैमरे के आगे हाथ जोड़कर बाहर निकालने की गुहार लगाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 20 मिनट तक ऐसा ही चलता रहा. इसके बाद बिजली आने पर या उसका इमरजेंसी बैकअप ऑन होने पर लिफ्ट बेसमेंट में जाकर खुल गई. इसके बाद ही बच्ची बाहर निकल सकी.
पहले भी हुई है इस अपार्टमेंट की लिफ्ट की शिकायत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची के इतनी देर तक चिल्लाने के बाद भी किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी. मेंटिनेंस टीम ने भी कैमरों पर उसे देखकर एक्शन नहीं लिया. जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स में मेंटिनेंस टीम की लापरवाही का यह पहला मामला नहीं माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के मेंटिनेंस इश्यूज की शिकायत कई बार प्रशासन से की जा चुकी है. लिफ्ट को लेकर भी कई बार शिकायत की गई है.
तीन महीने पहले भी हुई थी लखनऊ में ऐसी ही घटना
लखनऊ में लिफ्ट में बच्चों के फंसने की यह पहली घटना नहीं है. करीब तीन महीने पहले भी एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की लिफ्ट में 12 बच्चे फंस गए थे. लिफ्ट में फंसने के बाद भीषण गर्मी और उमस के कारण बच्चों का दम घुटने लगा. इसके बाद बच्चे चिल्लाने लगे तो बाहर लोगों ने उनकी आवाज सुनकर कोचिंग इंस्टीट्यूट के मैनेजमेंट को जानकारी दी. इसके बाद ही मैकेनिक बुलाकर बच्चों को लिफ्ट से रेस्क्यू कराया गया.