रायबरेली: सड़क हादसे में स्वर्ण व्यवसायी की मौत बीते शनिवार को भी गांधी चौराहे के पास ही तिराहे पर बालिका की हुई थी सड़क दुर्घटना में मौत




रायबरेली लालगंज सड़क दुर्घटना में बालिका की हुई मौत हुये एक हफ्ता भी नहीं बीता था कि गांधी चौराहे पर हुए सड़क हादसे में एक स्वर्ण व्यवसायी की भी दर्दनाक मौत हो गई है। शुक्रवार सुबह पौशाला मजरे कोरिहरा निवासी हरिप्रकाश सोनी पुत्र रामनारायण अपने बच्चों को छोड़ने ब्राइटलैंड स्कूल जा रहे थे तभी डंपर ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। वहीं भगवान की लीला देखिए दोनों बच्चे साफ बच गए। भीड़ भरे चौराहे पर सोनापति की मौत से लोगों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते सैकड़ो लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लालगंज कोतवाल शिव शंकर सिंह और चौकी इंचार्ज राजेश यादव ने बड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को ट्रक के चक्कों के बीच से बाहर निकाला और विधिक कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए रवाना किया। मिली जानकारी के अनुसार पौशाला निवासी हरि प्रकाश सोनी सुबह 8 बजे अपने पुत्र लक्ष्य सोनी और भतीजी सेजल सोनी को स्कूल पढ़ने के लिए छोड़ने जा रहे थे। तभी अचानक पीछे से आ रहे डंपर ट्रक संख्या यूपी 53 एचटी 2208 के चालक ने लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाते हुए हरि प्रकाश को कुचल दिया जिससे हरि प्रकाश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मृतक का घर पास में ही होने से मिनटो में सूचना उसके घर पहुंच गई और मोहल्ले वाले लोग अटल चौक गांधी चौराहे पर भारी संख्या में पहुंच गए। वही लालगंज पुलिस भी आनन फानन मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को उठाना चाहा तो परिजनों और भीड़ ने एतराज जताया और कहा कि मौके पर जिम्मेदार अधिकारी को बुलाओ ।कोतवाल की सूचना पर तहसीलदार मंजुला मिश्रा मौके पर पहुंची और परिजनों को अहेतुक सहायता के लिए आश्वासन दिया। तब जाकर लोगों ने शव को पीएम के लिए जाने दिया। भीड़ को समझाने बुझाने में व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा, जिला अध्यक्ष रोहित सोनी,शिवम गुप्ता, मृत्युंजय बाजपेई ,अप्पू शर्मा, शीलू त्रिवेदी का भी सराहनीय योगदान रहा।
मृतक की पत्नी दीपिका सोनी की तहरीर पर ट्रक और उसके चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया है ।पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है ।वही जवान युवक की मौत से पत्नी दीपिका, पिता रामनारायण, माता गोमती सहित पूरे परिवार में मातम छा गया है।