जलवायु परिवर्तन की विभीषिका से बचने के लिए हम सभी को प्रकृति से जुड़ना होगा : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सोमवार को यहां कहा कि जलवायु परिवर्तन की विभीषिका से बचने के लिए हम सभी को प्रकृति से जुड़ना होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रकृति प्रेमी बनना चाहिए, प्रकृति से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आज ललित कला अकादमी में वाइल्ड लाइफ फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन कर चित्रों का अवलोकन किया। इसी दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आज के समय में जलवायु परिवर्तन की जो विभीषिका हम लोग देख रहे हैं, उससे बचने के लिए हम सभी को प्रकृति से जुड़ना होगा। उन्होंने कहा कि मानव जीवन जिन तत्वों से बना है उनकी रक्षा और उनमें परस्पर संतुलन बनाए रखना जरूरी है। वेदों में भी सभी तत्वों के संतुलन पर बल दिया गया है। किसी भी तत्व का विकराल रूप लेना मानव जीवन के लिए हानिकारक है। पर्यावरण-संरक्षण इस संतुलन को बनाए रखने का एक प्रयास है।
मुख्य सचिव ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश की प्रकृति को दर्शाया गया है। इस प्रदर्शनी में जीवजन्तु की हर तरह प्रकार की फोटो एग्जीविशन में उपलब्ध है। यह कैमरे की कला होती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की भौगोलिक स्थिति अन्य प्रदेशों से बड़ी है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विदेशों में उत्तर प्रदेश के प्रति सकारात्मक माहौल बना है। उत्तर प्रदेश विविधताओं एवं संभावनाओं का प्रदेश है।
उन्होंने कहा कि सात दिवसीय प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों के लिए एक क्विज कंपटीशन कराया जाए। बच्चों को तस्वीरों से बहुत कुछ सीखने और समझने को मिलेगा। इस अवसर पर यूपी को-आपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय कुमार सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।