ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से मात देकर भारत ने बिगुल बजाया

भारत ने वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से मात देकर बिगुल बजाया. लेकिन कंगारू टीम इतनी आसानी से थमने वाली नहीं है. दोनों टीमें वर्ल्ड कप की शुरुआत एक बेहद रोमांचक मुकाबले से 8 अक्टूबर को करेंगी. भले ही ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में भारत के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी हो, लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के घातक पेसर मिचेल स्टार्क ने हैट्रिक लेकर विरोधी टीमों को चुनौती दे दी है.
वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें अभ्यास मैच में खुद को आखिरी बार टेस्ट कर रही हैं. उन्हीं में से ऑस्ट्रेलिया टीम है जो भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार वनडे सीरीज में 2 हार झेलने के बाद वर्ल्ड कप से पहले खुद को आजमा रही है. कंगारू टीम नीदरलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के लिए मैदान में उतरी और टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला कर लिया. बारिश के चलते 23 ओवर के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड की टीम को 167 रन का लक्ष्य दिया. इसके बाद जब गेंदबाजी की बारी आई तो मिचेल स्टार्क ने अपनी आग उगलती गेंदो से नीदरलैंड के परखच्चे ही उड़ा दिए.
मिचेल स्टार्क पारी की शुरुआत करते ही नीदरलैंड पर हावी हो गए. उन्होंने पहले ही ओवर की आखिरी दो गेंदो पर दो विकेट उड़ा दिए. इसके बाद वे तीसरा ओवर करने आए और पहली ही गेंद पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी कर ली. हालांकि, इस मैच को बारिश के चलते 14 ओर बाद ही रद्द करना पड़ा.
टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिचेल स्टार्क शुरुआती दो मुकाबलों का हिस्सा नहीं थे. आखिरी मैच में स्टार्क ने अपने नाम एक विकेट किया. अब भारत के खिलाफ उतरने से पहले उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली है. देखना दिलचस्प होगा कि रफ्तार के सौदागर को भारतीय बल्लेबाज किस तरह से हैंडल करत हैं.