बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे की आज 30 सितंबर को पुण्यतिथि है। विजू खोटे ने फिल्म ‘शोले’ में कालिया का किरदार निभाया था। आज भी उन्हें उनके इस किरदार के लिए जाना जाता है। विजू खोटे को इस किरदार के लिए मात्र 2500 रुपये फीस मिली थी। फिल्म में उनका यह किरदार सिर्फ सात मिनट के लिए ही था। विजू खोटे ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्में की हैं। तो आइए आज विजू खोटे की पुण्यतिथि पर उनके जीवन के कुछ पहलुओं के
विजू खोटे का जन्म मुंबई में 17 दिसंबर 1941 को हुआ था। उन्होंने फिल्म ‘मालिक’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। ‘शोले’, ‘अंदाज अपना-अपना’ और ‘नगीना’ जैसी फिल्मों में विजू खोटे को काफी सराहाना मिली है। हिंदी के साथ-साथ उन्होंने मराठी सिनेमा में भी काफी काम किया है। विजू को कॉमेडी फिल्मों में काम करना ज्यादा पसंद था। इसी कारण बाद में उन्होंने खुद को विलेन के रोल से कॉमेडी किरदारों की ओर शिफ्ट कर लिया था।
वर्ष 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘शोले’ के निर्देशक रमेश सिप्पी ने एक बार बताया था कि ‘शोले’ को बनाने के लिए उन्होंने अपने पिता जी पी सिप्पी से कुल तीन करोड़ रुपये लिए थे। इसमें से केवल 20 लाख रुपये में उन्होंने फिल्म की पूरी स्टार कास्ट की सैलरी निपटा दी। बताया जाता है कि शोले में कालिया के किरदार के लिए विजू को मात्र 2500 रुपये दिए गए थे।
विजू खोटे ने ‘कुर्बानी’ (1980), ‘नसीब’ (1981), ‘मेरी जंग’ (1985), ‘कर्मा’ (1986), ‘नगीना’ (1986), ‘दादागिरी’ (1987), ‘कयामत से कयामत तक’ (1988), ‘तेजा’ (1990), ‘त्रिनेत्र’ (1991), ‘जय किशन’ (1994), ‘अंदाज अपना-अपना’ (1994), ‘लज्जा’ (2001), ‘तलाश’ (2003), ‘हल्ला बोल’ (2008) और ‘गोलमाल 3’ (2010) जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है।
वर्ष 2019 में विजू खोटे का निधन 78 वर्ष की आयु में एक लंबी बीमारी के बाद हुआ था। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। बता दें कि विजू की बहन शुभा खोटे भी मशहूर फिल्म और टीवी अभिनेत्री हैं। वह 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में अक्षय कुमार की दादी के किरदार में नजर आई थीं। उनकी आंटी दुर्गा खोटे और अंकल नयमपल्ली भी जाने-माने कलाकार हैं