वर्तमान में भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में धमाल मचा रही है। टीम का हर एक क्रिकेटर मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन कर रहा है और टीम ने हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में एशिया कप 2023 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है और अभी चल रहे ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी दो शून्य से लीड बनाई हुई है।
सीरीज के पहले दो मैचों में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया। किंतु उनकी गैर-मौजूदगी में केएल राहुल ने टीम इंडिया की कमान संभाली और टीम को एक के बाद एक शानदार जीत दिलवाई। वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा।
इस सीरीज के तुरंत बाद भारतीय टीम को अपनी ही सरजमीं पर वनडे विश्व कप खेलना है। किंतु वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम के दो बेहतरीन मिडलऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने चोट के बाद धासू अंदाज में वापसी की है और वापसी भी ऐसी की दोनों बल्लेबाजों ने शतक ठोके हैं।
अब इसमें अच्छी बात ये रही है कि टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की टेंशन भी दूर हो गई है। टीम मैनेजमेंट ने नंबर चार पाँच के लिए कई सारे खिलाड़ियों को मौका दिया। उसमें इशान किशन और सूर्य कुमार का नाम भी शामिल है। सूर्य नंबर चार पर बुरी तरीके से फेल रहे और वहीं इशान किशन ने उम्मीदें जरूर बांधी। मगर अब केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने दमदार वापसी कर इस समस्या को भी दूर कर दिया है। बताया जा रहा है कि यहीं दोनो खिलाड़ी टीम इंडिया को 2023 का वर्ल्डकप जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।