अश्विन की बॉल खेलने लेफ्टी से राइटी बने वॉर्नर, पढ़िए रिपोर्ट

वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज जीत ली है। टीम ने बारिश से प्रभावित सीरीज का दूसरा मैच DLS मैथड के तहत 99 रनों से जीत लिया है।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में इस मुकाबले के दौरान कई रोचक लम्हे देखने को मिले। जैसे- सूर्यकुमार यादव के कैमरून ग्रीन के ओवर में लगातार चार छक्के, केएल राहुल का स्टेडियम पार छक्का, डेविड वॉर्नर की लेफ्टी से राइटी बैटिंग और सीन एबॉट का शानदार कैच…आदि।

  1. गिल और अय्यर ने सिक्स जमाकर फिफ्टी पूरी की
    ओपनर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने सिक्स जमाकर फिफ्टी पूरी की। गिल ने 14.1 ओवर में ग्रीन की बॉल पर छक्का जमाकर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने महज 37 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। साथ ही अय्यर ने 16वें ओवर की 5वीं बॉल पर सिक्स जमाया। यह ओवर जॉनसन डाल रहे थे। अय्यर ने 42 बॉल पर फिफ्टी पूरी की।
  2. एबॉट का फॉलो थ्रू पर शानदार कैच, लेकिन अंपायर का फैसला नॉटआउट
    31वें ओवर की तीसरी बॉल पर शॉन एबॉट ने श्रेयस अय्यर का शानदार कैच पकड़ा, लेकिन अंपायर में रिव्यू देखकर इसे अमान्य करार दिया। मिडिल-लेग स्टंप की बॉल पर अय्यर ने सामने की ओर धकेला। बॉल पिच के ऊपर कुछ ही देर हवा में रही। ऐसे में एबॉट ने अपने दाईं ओर डाइव लगाते हुए फॉलो थ्रो पर शानदार कैच पकड़ा, लेकिन पिच पर गिरते समय बॉल जमीन पर छू गई। जिसका पता रिव्यू में लगा। ऐसे में अंपायर ने इसे अमान्य करार दिया।
  3. केएल राहुल का छक्का स्टेडियम के पार गया
    भारतीय पारी के दौरान केएल राहुल का छक्का स्टेडियम के पार चला गया। भारतीय पारी के 35वें ओवर की तीसरी गेंद कैमरून ग्रीन ने गुड लेंथ पर डाली थी, जिस पर राहुल ने ऑफ स्टंप पर आकर क्रॉस शॉट खेला और बॉल मिडविकेट की दिशा में होलकर स्टेडियम की छत के ऊपर चली गई।
  4. सूर्या ने ग्रीन की बॉल पर जमाए लगातार चार छक्के
    भारतीय पारी के 44वें ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कैमरून ग्रीन की बॉल पर लगातार चार छक्के जमाए। ग्रीन के इस ओवर से 26 रन आए। इन छक्कों के दम पर भारत का स्कोर 400 के करीब पहुंचा।
    9वें ओवर के बाद बारिश के कारण पिच पर स्पिनर्स को खूब मदद मिलने लगी थी। ऐसे में वॉर्नर को रविचंद्रन अश्विन की बॉल खेलने में मुश्किल हो रही थी। तब वॉर्नर ने अश्विन की बॉल खेलने के लिए राइटी बैटिंग की। वे आमतौर पर लेफ्टी बैटिंग करते हैं, लेकिन उन्होंने साइड बदलकर स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया, हालांकि वे सफल नहीं हुए और 14वें ओवर की पहली बॉल पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में LBW हो गए।
    20वें ओवर की 5वीं बॉल पर एबॉट के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड पर लगी और स्लिप की दिशा में चली गई। ऐसे में वे ग्रीन के साथ एक रन चुराना चाहते थे, लेकिन विकेटकीपर किशन तेजी से बॉल पर आए और स्ट्राइक एंड के स्टंप पर डायरेक्ट थ्रो मारा और ग्रीन को रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
  5. ठाकुर और गायकवाड ने टपकाए कैच
    ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान भारतीय खिलाड़ियों से कैच भी ड्रॉप हुए। पहले 21वें ओवर की चौथी बॉल पर शार्दूल ठाकुर ने डीप प्वॉइंट पर हेजलवुड का कैच टपकाया। उसके बाद गायकवाड ने 23वें ओवर की आखिरी बॉल पर हेजलवुड का कैच छोड़ा, हालांकि टीम ज्यादा रन नहीं बना सकी और 28.2 ओवर में ऑलआउट हो गई।