प्रयागराज-विश्व नदी दिवस के अवसर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक

प्रयागराज-विश्व नदी दिवस के अवसर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक,
विश्व नदी दिवस के अवसर पर आज स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंर्तगत संगम तट पर जन जागरूकता और स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में जिला गंगा समिति ,गंगा टास्क फोर्स, नगर निगम, गंगा विचार मंच, नेहरू युवा केन्द्र प्रयागराज के अधिकारी व कार्यक्रताओ द्वारा गंगा तट पर स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम अयोजित किया गया l कार्यक्रम मे प्रांत संयोजक गंगा विचार अनामिका चौधरी , जिला युवा अधिकारी जागृति पांडे,जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह, गंगा टास्क फ़ोर्स से सूबेदार सर्वेश तिवारी, महेश,नगर निगम से विजय बहादुर,कृष्णा कुमार मौर्या ,राहुल नगर आदि मौजूद रहें l कार्यक्रम में गंगा विचार संयोजक अनामिका चौधरी ने लोगो से अपील की गंगा नदी की अविरलता और पवित्रता बनाए रखें क्योंकि गंगा की सफाई और उसके अस्तित्व में ही देश की भलाई निहित हैं l जिला परियोजना अधिकारी ने कहा नदियों को मूल स्वरूप में प्रदूषण मुक्त रखना आज बड़ी चुनौती हैl नदियों मूल स्वरूप में साफ और सुरक्षित रहे इसे के प्रति जागरूकता पैदै करने के लिए हर साल सितंबर माह के चौथे रविवार को विश्व नदी दिवस के रूप में मनाया जाता है lजिला युवा अधिकारी जागृति पांडे ने कहा कि स्‍वच्‍छता, साफ-सफाई तथा खुले में शौच के उन्‍मूलन को बढ़ावा देकर ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की सामान्‍य गुणवत्‍ता में सुधार लाना चाहिए। विजय बहादुर ने सूखे और गीले कचरे पर चर्चा करी तथा घर में जैविक खाद बनने पर जोर दिया ।
सूबेदार सर्वेश तिवारी ने गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई और नदी को प्रदूषण मुक्त कराने हेतु सभी प्रेरित किया l गंगा तट से पालीथीन कचरा, पुराने माला-फूल, तस्वीरों को निकालकर उसे नगर निगम प्रयागराज द्वारा निस्तारित कराया गया। घाटों पर उपस्थित श्रद्धालुओं को गंगा को साफ , सुथरा रखने के लिए जागरूक किया गया और श्रद्धालुओं से आग्रह किया की गंगा घाट पर प्लास्टिक बैग का प्रयोग ना करें lगंगा घाट को स्वच्छ एवं सुंदर रखने में सहयोग करें। कार्यक्रम में वन विभाग से वन दरोगा अभय मिश्रा, हवलदार मिराज खान, नगर निगम वार्ड इंचार्ज, गंगा विचार मंच से सुनील निषाद व टीम मौजूद रही।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858