छत्तीसगढ़: डरो मत पिरपिटी है, काटेगा नहीं’, मीडिया से बात करने के दौरान CM भूपेश बघेल के पैरों में घुसा सांप

छत्तीसगढ़ देश के उन तीन राज्यों में शामिल है, जहां इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी राज्य के हर जिले का दौरा कर रहे हैं. सीएम बघेल रविवार को बिलासपुर पहुंचे, जहां एक अजीब घटना हो गई. दरअसल, सीएम के मीडिया से बात कर रहे थे, तभी एक सांप उनके पैरों में घुस आया. सांप देखकर सब घबरा गए. तभी सीएम ने कहा, ‘डरो मत, यह काटेगा नहीं’. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर में सीएम भूपेष बघेल का हेलीकॉप्टर जैन इंटरनेशनल स्कूल स्थित हेलीपैड पर लैंड हुआ था. वहां से वो उसलापुर जा रहे थे. तभी वह मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लग गया. सीएम बघेल अपने साथी नेताओं के साथ पार्क में ही मीडिया से बात कर रहे थे. तभी अचानक एक सांप उनके पैरों में घुस आया. सांप देखते ही सभी लोग घबरा गए और उधर-उधर भागने की कोशिश करने लगे. कुछ लोग सांप को मारने की कोशिश करने लगे. लेकिन मुख्यमंत्री उन्हें रोक रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘डरो मत, ये पिरपिटि है, यह काटेगा नहीं. इसे आप लोग चोट मत पहुंचाओ. पिटपिटि को मारा नहीं जाता.’, इसके बाद अधिकारी सांप को एक तरफ कर देते हैं और वो चला जाता है.