उत्तर प्रदेश में दलित वोटरों को साधने के लिए अब भारतीय जनता पार्टी का अनुसूचित मोर्चा काशी राम की राह पर चलने की तैयारी कर रहा है। घोसी उपचुनाव में मिली हार से सबक लेकर 2024 के लोकसभा चुनाव में वोटरों को अपने पाली में गिरने के लिए बीजेपी ने मास्टर प्लान तैयार किया है। चुकी घोसी में बड़ी संख्या में दलितों ने बीजेपी की बजाय समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट किया। ऐसे में अब बीजेपी दलित मतदाताओं को साधने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गांव-गांव पखवाड़े का आयोजन करेगी।
भारतीय जनता पार्टी का SC मोर्चा देशभर में 70 हजार से ज्यादा अनुसूचित जातियों की बस्तियों में ‘संपर्क अभियान’ चलाएगा। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में भी अनुसूचित मोर्चा बड़ी ही धूमधाम से तैयारी कर रहा है और प्रदेश के सभी जनपदों में यह अभियान 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए पिछले लंबे समय से जुटी हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा में एससी मोर्चा की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । जिसके लिए कलाकारों को चयनित भी कर लिया गया है। यह कलाकार पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश का लोकगीत बिरहा, सोरठा गायेंगे। इसके साथ ही नित्य, नाटक मंचन आदि की भी तैयारिया की गई है।
2024 चुनाव में उत्तर प्रदेश के लगभग 22% दलित वोट बैंक को साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरब से लेकर पश्चिम तक अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान के तहत बीजेपी अनुसूचित जातियों की विभिन्न जातियों के बीच पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाएगी और उन्हें पार्टी के साथ जोड़ने की कोशिश की जाएगी।
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने बताया की पार्टी की ओर से नवंबर में सभी विधानसभा क्षेत्र में “भीम सम्मेलन” का आयोजन किया जाएगा। इसमें जाटव बस्तियों में सम्मेलन होगा और दलित समाज के युवाओं से संवाद किया जाएगा।साथ ही बातचीत कर ये भी समझा जाएगा कि वो सरकार से क्या चाहते है। इस दौरान उनको मोदी-योगी सरकार की ओर से एससी वर्ग के लिए की जा रही योजनाओं की जानकारियां भी दी जाएंगी।
वही रामचंद्र कनौजिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गांव गांव हमारे कार्यकर्ता इस दौरान पहुंचेंगे और वहा के लोगो से भी संपर्क स्थापित करेंगे। उन्हें पीएम मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया जाएगा। भाजपा नेता ने कहा कि एससी मोर्चा के सदस्य गांवों में लोगों से चर्चा करेंगे। मुद्दों को समझाने के लिए विशेष टीम बनाई जाएगी। ये विशेष टीम देखेगी कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक कैसे पहुंचे। साथ ही उनका काम पार्टी के जनाधार का विस्तार करना होगा। वे पार्टी के बारे में लोगों की गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश भी करेंगे।