साउथ एक्टर जी मारीमुथु का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 56 साल के एक्टर और डायरेक्टर जी मारीमुथु ने हाल ही में रजनीकांत स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर में काम किया था। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्विटर पर एक्टर के निधन की जानकारी दी।
उन्होंने लिखा- ‘पॉपुलर तमिल एक्टर मारीमुथु का शुक्रवार सुबह कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। हाल ही में उन्होंने तमिल टीवी सीरियल्स के जरिए दमदार फैन फॉलोइंग बना ली थी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।जी मारीमुथु कथित तौर पर चेन्नई में अपने टीवी सीरियल ‘एथिरनीचल’ के लिए स्टूडियो में डबिंग कर रहे थे। तभी अचानक करीब सुबह 8:30 पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उन्हें चेन्नई के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां मारीमुथु को मृत घोषित कर दिया गया। मारीमुथु ने फिल्मों के डायरेक्शन और टीवी शोज में एक्टिंग के अलावा 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। 1990 में जी मारीमुथु अपना शहर पसुमलाईथेरी छोड़कर चेन्नई आ गए। शुरुआत में उन्होंने होटलों में वेटर के तौर पर काम किया, इस दौरान उनकी मुलाकात म्यूजिक राइटर वैरामुथु से हुई।
करीब 3 साल के संघर्ष के बाद मारीमुथु को साउथ फिल्म मेकर राज किरण के साथ फिल्म ‘अरनमनई किली’ और ‘एल्लामे एन रसथन’ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने का मौका मिला। इसके अलावा उन्होंने मणिरत्नम, सिलंबरासन और वसंत समेत कई बड़े फिल्म मेकर्स के साथ भी काम किया।
साल 2008 में मारीमुथु ने फिल्म ‘कन्नुम-कन्नुम’ के साथ अपने डायरेक्शन की शुरुआत की। उन्होंने न केवल फिल्म का डायरेक्शन किया बल्कि फिल्म के लिए स्क्रिप्ट,स्क्रीनप्ले और डायलॉग पर भी काम किया। हालांकि, इसके बाद उन्होंने डायरेक्शन से लंबा ब्रेक ले लिया। साल 2014 में उन्होंने फिल्म पुलिसवाला से बतौर डायरेक्टर दोबारा वापसी की।
डायरेक्शन के अलावा जी मारीमुथु ने कई साउथ फिल्मों में भी सपोर्टिंग रोल किए हैं। उन्होंने 2021 में आई हिंदी फिल्म ‘अतरंगी रे’ में भी काम किया है। हालांकि, एक्टर को सबसे ज्यादा पहचान तमिल टीवी सीरियल एथिर नीचल से मिली थी।