जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के स्थानांतरण होने के पश्चात सोमवार को कलेक्टेªट स्थित संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उनको भावपूर्ण विदाई दी गयी। इस अवसर पर उन्होंने जनपद प्रयागराज के जिलाधिकारी के पद के रूप में किए गए कार्यों का अनुभव साझा करते हुए कहा कि जनपद प्रयागराज का कार्यकाल उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा। प्रयागराज के कार्यकाल में बहुत कुछ सीखने को मिला है, जो कि आगे बहुत ही लाभप्रद होगा। उन्होंने यहां के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा दिए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्य के साथ पारिवारिक व अन्य दायित्वों को भी बेहतर ढंग से सामंजस्य बनाकर निर्वहन करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सभी अपर जिलाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा उनके साथ बिताये गये अपने कार्यकाल के अनुभव को साझा करते हुए कहा गया कि आपके मार्गदर्शन एवं मार्ग निर्देशन में कार्य करते हुए बहुत कुछ सीखने को मिला, जो कि उनके आगे के सेवाकाल में बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। विदाई समारोह में जिलाधिकारी को मोमेण्टों भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी नजूल प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति जे0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, सिटी मजिस्टेट सत्यप्रिय सिंह सहित कलेक्टेट के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन उ0प्र0 मिनिस्ट्रीयल कलेक्टेट कर्मचारी संघ द्वारा किया गया तथा संचालन महेन्द्र पाण्डेय ने किया।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858