इटावा: ताखा में संपूर्ण समाधान दिवस में 31 शिकायतों में सात मौके पर निस्तारित

ताखा जिला अधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में तहसील ताखा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायत को निर्धारित सीमा में गुणवत्ता निस्तारण के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया उन्होंने कहा कि अधिकारी गण संबंधित कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए उसका निस्तारण करना सुनिश्चित करें संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए की प्रकरणों की गंभीरता से जांच की जाए साथ ही जवाब देही लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए उन्होंने कहा कि जब भी अधिकारीगढ़ भ्रमण पर जाएं अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का मौके पर सत्यापन करें तथा लाभार्थियों का फीडबैक भी ले ताखा तहसील में विभिन्न संदर्भों से संबंधित कल 31 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें सात प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण हुआ शेष प्रार्थना पत्र को संबंधित हस्त्रांत्रित करते हुए गुणवत्ता निस्तारण करने के निर्देश दिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की एक सप्ताह से अधिक समय से लंबित फिर प्रकरणों के निस्तारण में विलंब के कारण भी उल्लेख किया जाए साथ ही सभी प्रकरणों को अनिवार्य रूप से एक सप्ताह के भीतर निस्तारण कर दिया जाए
संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थी रामदास पुत्र छेदा लाल निवासी चंद्रपुर मौजा सरसई नावर तहसील ताखा ने शिकायत की प्रार्थी का खाता संख्या 2484 के अनुसार आवंटन प्रार्थी का नाम असंक्रमणिया है भूमि धरी के रूप में दर्ज करवाए जाने के संबंध में जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिला अधिकारी को जांच कर नियमाअनुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए छेदीलाल पुत्र रामेश्वर दयाल जोगेंद्र पुत्र नाथूराम दीपक कुमार पुत्र प्रेम सिंह हेमराज सिंह पुत्र जयवीर सिंह ने शिकायत की ग्राम नगरिया यादवान में स्थित सार्वजनिक गली पर किए गए अभय निर्माण को रूकवाये जाने के संबंध में प्रार्थी के गांव नगरीया यादवान में स्थित सार्वजनिक गली जिस पर अवैध रूप से निर्माण करके रास्ता बंद कर दिया है विपक्षीगढ़ द्वारा जब भी मना किया गया तो विपक्षीगढ़ अहिबारन सिंह पुत्र दशरथ सिंह दशरथ सिंह पुत्र महादेव निवासी गढ़ नगरिया यादवान द्वारा झगड़ा किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाने के निर्देश दिए सावरेन सिंह पुत्र जोधा सिंह निवासी तिर्की त्रिलोकपुर तहसील ताखा प्रार्थी की भूमि पर जबरन अवैध कब्जा को रोके जाने के संबंध में विपक्षी अनुज कुमार अरुण कुमार पुत्र विक्रम सिंह व जयवीर सिंह व राजवीर शिवराज सिंह पुत्र मुलायम सिंह द्वारा जबरन गुंडई के बल पर प्रार्थी के द्वारा रुपाई की गई दान को उखाड़ दिया गया जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को जांच कर कार्रवाई की जान के निर्देश दिए संपूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई की उन्होंने थाना अध्यक्ष को निर्देश दिए कि प्रत्येक मामले को मौके पर जाकर कार्रवाई की जाए संपूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान समस्याएं प्राप्त होती हैं उनका निस्तारण शासन स्तर पर निस्तारण समस्याओं के संबंध में समस्या ग्रस्त व्यक्ति से से फीडबैक लिया जा रहा है इसको ध्यान में रखते हुए निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराया जाए इस अवसर पर प्रभागीय निर्देशक सामाजिक वानिकीय अतुलकांत शुक्ला उप जिला अधिकारी देवेंद्र पांडे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गीता राम सीओ भरथना विवेक जावला तहसीलदार लेखपाल सहज समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गढ़ उपस्थित रहे
रिपोर्टर माता प्रसाद