हरदोई: हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वैभव लाल में संपन्न हुई। बैठक में नई कमेटियों के गठन,सदस्यता अभियान सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्र ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य पत्रकारों में आपसी सामान्य स्थापित करना और एक दूसरे के सुख दुख में साथ रहने का है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का किसी भी दशा में किसी भी स्तर पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार एवं संयोजक प्रशांत पाठक ने कहा कि पत्रकारो की एकजुटता समाज को सही दिशा देने में मील का पत्थर साबित होगी ऐसे में अगर किसी पत्रकार पर कोई संकट आएगा तो उसका मुकाबला डटकर किया जाएगा।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि नए सदस्यों को जोड़ने से पहले उनकी सामाजिक पृष्ठभूमि देख ली जाए , कोई भी ऐसा व्यक्ति ना जोड़ा जाए जिसकी साख सही न हो। महामंत्री अरविंद तिवारी ने कहा के यदि हम एकजुट रहेंगे तो संगठन विस्तार करेगा और इससे समाज में भी अच्छा संदेश जाएगा।
बैठक में आशीष द्विवेदी,प्रशांत सिंह ज्ञानू आदर्श त्रिपाठी,अभिनव द्विवेदी, सौरभ त्रिपाठी, शिवेंद्र सिंह मोहम्मदआसिफ,आशीष सिंह,सुशांत सिंह,दुर्गेश मिश्र, सुनील कुमार,पुलकित शर्मा, ने अपने विचार रखे।