हरदोई: विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य मे तेजी लाई जाए। कार्ड बनाने की प्रगति गूगल शीट पर प्रतिदिन भरी जाए। विकास खण्ड की भाँति ग्राम स्तर पर भी डाटा को पासवर्ड प्रोटेक्टेड बनाया जाए तथा सूचना पूर्ण सावधानी के साथ भरी जाए। खण्ड विकास अधिकारी आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की निरंतर निगरानी करें। कार्य की धीमी प्रगति वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए। कार्ड बनाने के साथ-साथ फीडिंग पर भी ध्यान दिया जाए। लापरवाही करने वाले संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाए। डीपीआरओ द्वारा पंचायत सहायकों के योगदान की नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने विकास खण्ड पिहानी की खराब प्रगति के कारण खण्ड विकास अधिकारी को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को प्रत्येक तीसरे दिन पंचायत सहायकों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए तथा जिला विकास अधिकारी को फोटो के साथ कार्यवृत प्रेषित करने को कहा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहिताश कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी व प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक आदि उपस्थित रहे।