रायबरेली:सर्राफा व्यवसाई की दुकान मे चोरी करने वालो मे से सात बदमाश मुड़भेड मे हुए गिरफ्तार


जिले के चार थाना क्षेत्रों में बीते दिनों एक के बाद एक बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। यह शातिर चोर इन थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकानों सहित बड़ी दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे जो पुलिस के लिए सर दर्द बन गया था। दुकानों के शटर काटकर सर्राफा व्यवसाइयो के यहां चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 7 अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है जिसमें 2 अपराधियों के पैर में गोली लगी है। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं अन्य पांच अभियुक्तों को एसपी कार्यालय के किरण हाल में लॉकर खुलासा किया गया आपको बता दे कि आज दिनांक 25 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को समय करीब 1:00 पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने एसपी कार्यालय के किरण हाल में हरचंदपुर थाना क्षेत्र वा एसओजी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लाए गए अभियुक्तों का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि जिले के हरचंदपुर थानाक्षेत्र मिलएरिया थाना क्षेत्र,सलोन कोतवाली व गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था जिसमें हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गुल्लूपुर में बीते दिनों एक सर्राफा व्यवसाई की दुकान का शटर काटकर इन चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था । मिल एरिया थाना क्षेत्र के राही बाजार में घटनाओं को अंजाम देने वाले सात अभियुक्तों को शुक्रवार की रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया जिसमें दो अपराधियों के पैर में गोली लगी है बाकी 5 अपराधियों को खुलासा के लिए लाया गया है जिन पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त में धीरज सरोज, शाहिद उर्फ पिंकू ,तानसेन लोनिया, विशाल सरोज, सूर्य सेन उर्फ मोनू ,आदित्य कुमार यादव उर्फ छोटू, छोटेलाल लोनिया को गिरफ्तार किया गया है जिन पर पहले से ही विभिन्न थाना क्षेत्र में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है।गिरफ्तार अभियुक्तों पर कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है व अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।