सीतापुर: लहरपुर ग्राम अकबरपुर निवासी युवा पत्रकार जगतपाल वर्मा का लंबी बीमारी के चलते लगभग 35 वर्ष की आयु में मंगलवार सुबह उनके निज निवास पर निधन हो गया । आपको बताते चलें कि पत्रकार जगतपाल की किडनी फेल हो जाने के चलते पीजीआई लखनऊ से इलाज जारी था इस जिंदगी मौत की लंबी लड़ाई के बाद अंतत मंगलवार की सुबह जगतपाल वर्मा का निधन हो गया । जगतपाल अपने पीछे अपनी पत्नी समेत तीन बेटियों को छोड़कर चले गए । निधन का समाचार सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । अपनी बेबाक लेखनी के लिए जाने जाने वाले युवा पत्रकार जगतपाल वर्मा जोकि शोषित, पीड़ित व वंचित लोगों के लिए अपनी लेखनी के माध्यम से समाज के उच्च वर्ग से लेकर निम्न वर्ग तक के लोगों की आवाज शासन प्रशासन के मध्य रखना और उनको न्याय दिलाना उनके प्राथमिकता रहती थी उनके निधन का दुखद समाचार सुनते ही उनके निज निवास पर अंतिम दर्शन के लिए जनप्रतिनिधि पत्रकार व ग्रामीणों का तांता लग गया । इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगो ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की । इस क्रम में सदस्य विधान परिषद जासमीर अंसारी, पूर्व विधायक सुनील वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अरुण सिंह आचार्य, पंकज शुक्ला, एहतिशाम बेग वसीम बेग, हाशिम अंसारी, शिवम अवस्थी, प्रशांत अवस्थी, धर्मेंद्र पांडे, विवेक शुक्ला प्रधान, बंटी शुक्ला,महरूदीन अंसारी उर्फ मटरू, बलराम मिश्रा, आकाश सिंह, एप्जा तहसील अध्यक्ष अभिनव त्रिवेदी, तहसील प्रभारी एहतिशाम बेग, निर्मल पांडे, रियाजुदीन अंसारी, हरीश दीक्षित ओमकार वर्मा, मिथिलेश गौतम, मौलाना सिराज खान, मनोज कुमार, अवनीश अवस्थी, निर्मल गुप्ता पूर्व प्रधान, प्रमुख व्यापारी सचिन टंडन समेत पत्रकारगण, ग्राम प्रधान, व अन्य संभ्रांत लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की ।