हरदोई :विकास खण्ड माधौगंज के प्राथमिक विद्यालय पिलखना में शिक्षा चौपाल का आयोजन कर किया गया अभिभावकों को किया जागरूक

हरदोई : निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति एवं जनसमुदाय की भागीदारी बढाने के उद्देश्य से राज्य परियोजना कार्यालय उ.प्र. द्वारा प्रत्येक माह 3 अलग-अलग ग्रामों में शिक्षा चौपाल का आयोजन कराने के निर्देश दिये गए हैं। उसी क्रम में जनपद हरदोई के विकास खण्ड माधौगंज के प्राथमिक विद्यालय पिलखना में 22 अगस्त को खण्ड शिक्षा अधिकारी माधौगंज गिरिजेश कुमार के दिशा-निर्देशन में शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ। शिक्षा चौपाल में जिला हरदोई से एस आर जी शशांक मिश्रा व विकास खण्ड के एआरपी नीरज कुमार व कुलदीप कुमार सिंह, ग्राम प्रधान चन्द्र किशोर पाल, जूनियर शिक्षक संघ माधौगंज के अध्यक्ष राजेश वर्मा व विद्यालय के समस्त शिक्षक, प्रबन्ध समिति सदस्यों व अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन व वंदना से हुई। उसके बाद बच्चों के द्वारा प्रेरक गीत से लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित एआरपी नीरज कुमार द्वारा शिक्षा चौपाल के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए महत्वपूर्ण विभागीय योजनाओं से परिचित कराया। उन्होंने डीबीटी के तहत प्रेषित धनराशि का सदुपयोग करते हुए आवश्यक सामग्री क्रय करने के लिए भी प्रेरित किया। इसके साथ ही बच्चों को प्रतिदिन समय से विद्यालय भेजने के लिए समझाया। यदि बच्चा नियमित समय से विद्यालय आता है तो निश्चित रूप से उसकी शिक्षा रूपी गाड़ी अनवरत सुचारू रूप से चलती रहती है। एआरपी विवेक गुप्ता ने अभिभावकों को विद्यालय से सम्पर्क बनाये रखने व ऑपेरशन कायाकल्प के बिंदुओं के बारे में बताया। एआरपी कुलदीप कुमार सिंह ने निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को समझाते हुए उनकी प्राप्ति में सहयोग करने के लिए कहा। एस आर जी शशांक मिश्रा ने अभिभावकों को बच्चों को घर पर भी पढ़ने व गृहकार्य अपने सामने कराने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद प्रधानाध्यापक श्याम किशोर ने निपुण लक्ष्य प्राप्त बच्चों व शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके अभिभावकों व शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रशंसा की। विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष सुरेंद्र ने समस्त अभिभावकों को जागरूक करते हुए बच्चों के निपुण बनने में सहयोग करने में विद्यालय स्टाफ की प्रशंसा की। गोष्ठी में शशांक मिश्रा एस एस आर जी के आवाहन पर उपस्थित सभी अभिभावकों ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर सहयोग का आश्वासन दिया। जूनियर शिक्षक संघ माधौगंज अध्यक्ष राजेश वर्मा जी द्वारा उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षा चौपाल को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।