लोगों ने 90s में मुझे एक्सेप्ट नहीं किया: सुष्मिता

सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी वेब सीरीज ताली को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने बताया कि 1990 के दशक में अपने बेबाक बयानों के चलते बड़ी-बड़ी मैग्जीन कंपनियां उन्हें अपने कवर पर शामिल नहीं करती थीं। सुष्मिता ने कहा कि उन्हें अक्सर अपने करियर च्वाइस और पर्सनल लाइफ में लीक हटकर चलने के लिए क्रिटिसाइज किया गया। इंटरव्यू में सुष्मिता ने बताया कि दुनिया उन्हें आज एक्सेप्ट करने लगी है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था।
उन्होंने कहा- ’90 के दशक में समाज की सोच ऐसी नहीं थी। इसलिए उस दौर में अपने मन की बात कहना या अपने मन की चीजें करना, आपको लोगों के सामने गलत दिखाता था। लोग इन बातों का बुरा मान जाते थे। लोग कहते थे- उसे हमारे बच्चों के सामने ना लाएं।
सुष्मिता ने आगे कहा- ‘एक समय था जब लोग मैग्जीन कंपनियों से कहते थे कि मुझे कवर पर ना रखा जाए, क्योंकि मेरे बयान से लोगों को दिक्कत होती थी। मैं उन्हें गलत नहीं मानती, क्योंकि मेरी बातें बिल्कुल सच और चुभने वाली होती थी।
सुष्मिता ने आगे कहा- ‘इन सभी चीजों को बावजूद मैंने खुद को अपनी बात कहने से कभी नहीं रोका। मैंने सोचा कि अगर लोग मुझसे मेरी बात कहने की आजादी ही छीन लेंगे, तो वाकई मेरे पास कौन सी आजादी रह जाएगी?’
मेरे पास दो रास्ते थे कि मैं अपने मन की बात कहने से डर जाऊं या फिर बात कैसे कहनी है, उसका तरीका सीख जाऊं। मैंने अपनी बात कहने के तरीके को और बेहतर किया। क्योंकि मुझे लगता है कि पहले मेरे अंदर बात कहने का वो तरीका नहीं था, जो समय के साथ आया।
सुष्मिता ने आखिर में कहा- दुनिया अब अपनी बात कहने वालों को एक्सेप्ट कर रही है। हालांकि, अभी भी लोग आपको जज करते हैं, लेकिन वह 90s की तुलना में बहुत कम है।