हरदोई : प्राथमिक विद्यालय सदरियापुर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम से अभिभावक व विद्यालय के स्टाफ का मन मोह लिया।

उच्च प्राथमिक विद्यालय सदरियापुर में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्रति समर्पित ग्राम प्रधान श्री रामस्वरूप ने झंडा रोहण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम करके सबका मन मोहित कर दिया। अप्रैल माह से लगातार उपस्थित कक्षा सात के छात्र शिवा को ग्राम प्रधान ने पुरस्कृत किया वह इसी क्रम में 10 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सहायक अध्यापक का प्रियंका श्रीवास्तव ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में पूर्ण जानकारी दी। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बच्चों को स्कूली बेल्ट व टाई निशुल्क वितरित की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को स्केच पेन ,कॉपी, पानी की बोतल देकर ग्राम प्रधान ने पुरस्कृत करते हुए कहा विद्यालय के बच्चे आने वाले समय में देश का भविष्य है उच्च शिक्षा प्राप्त करके यह एक दिन हमारे जनपद हमारी तहसील हमारे नगर क्षेत्र का नाम रोशन करने का काम करेंगे यह मुझे पूर्ण विश्वास है वही अध्यापिका प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज गुप्ता व सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्राम वासी व विद्यालय की रसोइया मौजूद नहीं। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने सभी का आभार व्यक्त किया। अंत में ग्राम प्रधान द्वारा सभी को मिष्ठान वितरित किया गया।