बिसवां: बाबा छोटेलाल बाल विद्यालय रामा भारी में स्वधीनता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण व राष्ट्रगीत के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। ध्वजारोहण विद्यालय के संरक्षक खुशी राम मौर्य ने किया। अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधक कमलेश मौर्य मृदु ने कहा लाखो लोगों के बलिदानों से प्राप्त स्वाधीनता की रक्षा व देश को सशक्त व वैभव संपन्न बनाने का दायित्व हम सभी का है। देश का प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी व निष्ठा के साथ करे तभी देश का उत्थान होगा। अमृत महोत्सव पर हम सबको यही संकल्प लेना होगा। इसी क्रम में मुख्य अतिथि डा लतीफ अहमद ने स्वतंत्रता आंदोलन पर प्रकाश डाला। विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत कविताएँ प्रस्तुत की। जिन्हें पुरस्कृत किया गया। समाजसेवी डा लतीफ अहमद ने सभी बच्चों को अपनी ओर से कलम व टाफी वितरित कीं। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक अश्वनी श्रीवास्तव ने किया। सहायक अध्यापिका कु आशमा खातून ने उपस्थित जनो का स्वागत किया तथा सह व्यवस्थापक रामनरेश पुजारी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रमेशचन्द्र मुन्ना, वैद्य रामकुमार जायसवाल, ओमप्रकाश मौर्य, विश्वनाथ मौर्य, महेश चंद्र, सुभाष मौर्य, रामलाल गौतम, दीपू चौहान , अलीजान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति रहे