बाईं कलाई की चोट से उबर रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मंगलवार को कहा, उनका लक्ष्य भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना है। वर्ल्ड कप से पहले 22 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 27 से 31 जुलाई के बीच खेले गए पांचवें ऐशेज टेस्ट मैच के दौरान कमिंस की कलाई में फ्रैक्चर हो गया था और उन्हें छह सप्ताह के आराम की सलाह दी गई थी।
तेज गेंदबाज कमिंस का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात से 17 सितंबर तक होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रहना तय है, लेकिन वर्ल्ड कप के लिए उनके खेलने में कोई संदेह नहीं है। ऑस्ट्रेलिया इसके बाद भारत के खिलाफ 22, 24 और 27 सितंबर को वनडे मैच खेलेगा।
कमिंस ने कहा,‘वनडे की कप्तानी को लेकर हमने कुछ बातें साझा की हैं। हम वर्ल्ड कप में इस पर गौर करेंगे।’ उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के कप्तान नियुक्त किए गए मिशेल मार्श वनडे की कप्तानी संभालने के लिए उपयुक्त विकल्प हैं।’
उन्होंने ने कहा, ‘अच्छी बात यह है कि हमारे पास कुछ विकल्प हैं। मिशेल मार्श अगर टी-20 की कप्तानी कर रहे हैं तो निश्चित तौर पर वह मुख्य विकल्प है। मैदान के बाहर वह शानदार इंसान है।’
कमिंस ने पिछले साल एरोन फिंच के बाद ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम की कप्तानी संभाली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जो छह मैच खेले हैं उनमें से केवल दो मैचों में ही वह टीम की कप्तानी कर पाए हैं।