आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर आज हरदोई के स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशासन एवं पत्रकार एकादश के मध्य सदभावना मैच खेला गया। प्रशासन एकादश का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी एवं पत्रकार एकादश का नेतृत्व आमिर किरमानी ने किया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने टॉस किया। टॉस जीतकर पत्रकार एकादश की टीम ने बैटिंग करने का फैसला किया। पत्रकार एकादश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 93 रन बनाए। टीम की ओर से अग्रिम ने 10, गीतेश सिंह ने 4, देवेन्द्र सिंह ने 5, आदित्य ने 4, अरुण ने 1, आलोक सिंह ने 9, आमिर किरमानी ने 1, आशीष सिंह ने 4, प्रशान्त ने 43 व हर्षराज सिंह राहुल ने 1 रन बनाए। प्रशान्त व हर्षराज अंत तक नॉट आउट रहे। टीम को 10 रन वाइड एवं 1 रन नो बॉल के रूप में मिला। 94 रन का पीछा करने उतरी प्रशासन एकादश की टीम ने 11.2 ओवर में 96 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रशासन एकादश की ओर से वंदना ने 0, विपिन ने 35, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी ने 25 व पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने 18 रन बनाए। नगर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक अन्त तक नाबाद रहे। टीम में 18 रन वाइड के रूप में मिले। मैच के समापन के उपरांत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने प्रशासन एकादश के विपिन को मैन ऑफ द मैच, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी को बेस्ट बैट्स मैन, प्रिंस को बेस्ट बॉलर के रूप में सम्मानित किया। सूर्य प्रताप सिंह, गोपाल नरायन मिश्रा व मनीष मिश्रा को विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व पश्चिमी, सीओ ट्रैफिक, सीओ बघौली, सीओ बिलग्राम व सीओ हरियावां को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर प्रशासन, पुलिस के अधिकारी व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।