प्रयागराज-अमृत काल के पंच प्रण की उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट प्रयागराज ने दिलाये शपथ,

प्रयागराज-अमृत काल के पंच प्रण की उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट प्रयागराज ने दिलाये शपथ।

आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत “मेरी माटी मेरा देश” एवं हर घर तिरंगा अभियान सम्पूर्ण देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत “मेरी माटी मेरा देश” एवं हर घर तिरंगा अभियान सम्पूर्ण देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम को उत्सवी ढंग से आयोजित किए जाए रहे हैं। इसी क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में अमृतकाल के पंच प्रण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें अमृत काल के पंच प्रण की राजेंद्र प्रताप उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट प्रयागराज ने शपथ दिलाई।
डायट कैंपस में सुबह प्रातःकाल में मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा अभियान के तहत उत्सव का आयोजन हुआ। प्राचार्य द्वारा डायट कैंपस में उपस्थित समस्त वरिष्ठ प्रवक्ता, प्रवक्ता, कार्यालय स्टाप और समस्त प्रशिक्षु बैच 2021एवं 2023 को अमृत काल के पंचप्रण 1- विकसित भारत का लक्ष्य, 2- गुलामी के हर अंश से मुक्ति, 3- अपनी विरासत पर गर्व 4- एकता और एकजुटता, 5 – नागरिकों के कर्तव्य का भाव, की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही शपथ लेते हुए फोटो और वीडियो भी भारत सरकार की बेवसाइट पर भी अपलोड किए गए। अमृतकाल के पंचप्रण के शपथ ग्रहण में वरिष्ठ प्रवक्ता शिवनारायण सिंह, विपिन कुमार, तरन्नुम असदी, रत्ना यादव ममता यादव, प्रवक्ता डॉ. अमित सिंह, विवेक त्रिपाठी, डॉ. अब्दुल मोहयी, अखिलेश सिंह, ऋचा राय, शबनम, वर्तिका कुशवाहा, विपिन कुमार, डी.एन.एस. से रोशन लाल शर्मा, हरिकेश यादव, संजय यादव, गगन चंद्र गौतम, एस०पी० सिंह, कार्यालय स्टाप में उत्कर्ष सिंह, अजय यादव, वीरेंद्र कुमार, सुभाषिनी, अमिता तिवारी, प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा समेत समस्त प्रशिक्षु सत्र 2021- 23एवं 2022-24 के मौजूद रहे।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858