भारत ने टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बड़ी आसानी से जीत लिया। कप्तान हार्दिक पंड्या ने एमएस धोनी की तर्ज पर सिक्स जमाते हुए भारतीय टीम को 7 विकेट की जीत दिला दी, लेकिन इस सिक्स ने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा से लगातार दूसरे मुकाबले में फिफ्टी जमाने का मौका छीन लिया।
जब पंड्या ने सिक्स जमाया, तब टीम इंडिया को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे और वर्मा 49 रन पर नाबाद थे। तिलक ने इसी सीरीज से डेब्यू किया था और पिछले मुकाबले में अर्धशतक भी जमाया था।
इससे पहले गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में इस मुकाबले की शुरुआत कुछ देर से हुई, क्योंकि जब खिलाड़ी मैदान पर उतरे, तब तक 30 यार्ड सर्कल की मार्किंग ही नहीं हुई थी। मैच शुरू होने के बाद भी कई जोरदार मोमेंट्स गुजरे। सूर्यकुमार यादव ने तूफानी हाफ सेंचुरी जमाई। उन्होंने धोनी जैसा हेलीकाप्टर शॉट भी खेला।
मैच 18वें ओवर में खत्म हुआ। इस ओवर में और इससे पिछले ओवर में हार्दिक और तिलक के बीच बातचीत काफी रोचक रही। 17वें ओवर की शुरुआत में भारत को 24 गेंदों पर 12 रन की जरूरत थी। तिलक वर्मा ने पहली गेंद स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन रन नहीं मिला। ऐसे में हार्दिक ने उनसे कहा कि मैच खत्म करना है। नॉटआउट होने का फर्क पड़ता है।
तिलक ने इसके बाद आराम से बल्लेबाजी करने की कोशिश की। दोनों के बीच 18वें ओवर की दूसरी गेंद के बाद भी बातचीत हुई। भारत को 17 गेंद पर 5 रन की जरूरत थी। तिलक 47 रन बनाकर खेल रहे थे। वर्मा ने हार्दिक से पूछा कि मारूं या एक रन लेकर आपको स्ट्राइक दूं। इस पर हार्दिक ने कहा तुम्हारी मर्जी। तुम जो भी करना चाहो। इसके बाद अगली तीन गेंदों पर एक-एक रन बने।
17.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 158/3 था। हार्दिक ने अगली गेंद पर छक्का जमा दिया। भारत ने इसके साथ मैच जीत लिया और तिलक 49 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे। यह तिलक का तीसरा मैच था।
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद अंपायर और प्लेयर्स मैदान में आए, लेकिन मैदान पर 30 यार्ड का घेरा ही नहीं था। ऐसे में अंपायर्स ने ग्राउंड स्टॉफ को बुलाया और घेरा बनाने को कहा। ग्राउंड स्टाफ ने मैदान पर 30 गज का घेरा बनाया। तब जाकर खेल शुरू हुआ।
भारतीय पारी के 13वें ओवर में टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हेलीकॉप्टर शॉट खेला। 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसफ ने स्लो ऑफ कटर बॉल फेंकी। सूर्या पीछे आए और डीप स्क्वायर लेग की तरफ हेलीकॉप्टर शॉट लगाया।
भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल ने मंगलवार को टी-20 डेब्यू किया। यशस्वी को विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की जगह लिया गया। मैच से पहले टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने उन्हें डेब्यू कैप दी।
कैप देते समय सूर्या ने जायसवाल से कहा कि क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि पर बधाई। मुझे यकीन है कि इस दिन के लिए आपने लंबा सफर तय किया है। एक टेस्ट प्लेयर को यह कैप देना मेरे लिए खुशी की बात है। आपका सफर प्रेरणादायक है। हमेशा निडर रहना।
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी के संकेत दिए हैं। टीम ने तीसरा टी-20 मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है। कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम को सिक्स मारकर जिताया।