प्रयागराज-रोजगार मेले में 421 अभ्यर्थिंयों को हुआ चयन

माॅडल कैरियर सेन्टर (विश्वविद्यालय सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केन्द्र) तथा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में विधान सभा क्षेत्र करछना में स्थित प्रयाग इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी एण्ड मैनेजमेंट, बेन्दौ, करछना, प्रयागराज परिसर में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में मुख्य अतिथि कमलेश कुमार द्विवेदी प्रतिनिधि ब्लाॅक प्रमुख करछना, प्रयागराज द्वारा बेरोजगार नवयुवकों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी एवं सेवायोजन कार्यालय के सार्थक प्रयास को सराहा गया। इस कार्यक्रम में उप प्रमुख पंकज सिंह एवं सहा0जि0रो0स0 अधिकारी प्रशान्त, जिला उपाध्यक्ष भाजपा प्रयागराज ज्ञान सिंह पटेल, मेला प्रभारी प्रमोद कुमार पाण्डेय एवं मारूफ अहमद आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन राम कृष्ण भारती द्वारा किया गया। मेले में कैरियर काउंसलिग के0के0 कुशवाहा, अनु0 एवं डाॅ0 सुग्रीव सिंह, पुस्तका0 द्वारा की गयी। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डाॅ0 सुभाष चन्द्र तिवारी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में निजी क्षेत्र की कम्पनियां कैरियर ब्रीज स्किल साल्यूशन द्वारा 105, डी0एस0एस0 ग्रुप द्वारा 10, डस्की स्टैलियन कन्सल्टेंसी सर्विस प्रा0लि0 द्वारा 34, डिजर्ब कैरियर केयर प्रा0लि0 द्वारा 24, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आयुर्वेदिक प्रा0लि0 द्वारा 30, रोहित हाईब्रीड सीड प्रा0लि0 द्वारा 02, सिद्धि इन्फोटेक प्रा0लि0 द्वारा 62, कृष्णा मारूति प्रा0लि0 द्वारा 35, टेक महिन्द्रा प्रा0लि0 द्वारा 31, पे.टी.एम. द्वारा 59, जे0पी0वी0एम0जी0 मार्केट प्रा0लि0 द्वारा 07, प्रिटेश्टेन कालेज बरेली, मध्य प्रदेश द्वारा 02, आमदनी कम्पनी प्रा0लि0 द्वारा 20 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उक्त मेले में कुल 421 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में कुल 793 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
..………………………….

वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रथम मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन माह सितम्बर के प्रथम सप्ताह में

सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारियों तथा अधिकारियों को सेवानैवृत्तिक लाभों की स्वीकृति/भुगतान के प्रकरणों में यदि कोई शिकायत हो तो वे अपनी शिकायत 16 अगस्त तक निर्धारित वाद पत्र पर तीन प्रतियों में उपलब्ध करा सकते है

पी0के0 सिंह, अपर निदेशक, संयोजक, पेंशन अदालत ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर अनुमन्य लाभों के लम्बित मामलों को शीघ्र निस्तारित कराने के लिए मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डल स्तर पर पेंशन अदालत गठित है। वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम मण्डलीय पेंशन अदालत माह सितम्बर, 2023 के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जानी है। सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारियों तथा अधिकारियों को सेवानैवृत्तिक लाभों की स्वीकृति/भुगतान के प्रकरणों में यदि कोई शिकायत हो तो वे अपनी शिकायत निर्धारित वाद पत्र पर तीन प्रतियों में अपर निदेशक, कोषागार एवं पेशन, प्रयागराज मण्डल नवीन कोषागार भवन, कचेहरी रोड़ प्रयागराज के कार्यालय में दिनांक 16.08.2023 तक किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते है। वाद पत्र का प्रारूप अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। दिनांक 16.08.2023 के बाद प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। निर्धारित प्रारूप पर प्राप्त प्रार्थना-पत्रों में ही पेंशन अदालत में सुनवाई की जायेगी।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858