हरदोई:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा के संबंध में बैठकः-जिलाधिकारी

आज कलेक्ट्रेट सभागार सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा के संबंध में बैठक हुई। उन्होंने बताया कि जनपद के लिए 5 लाख 60 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने विभागवार लक्ष्यों की चर्चा करते हुए कहा कि सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों में झंडा फहराया जाए। उपायुक्त उद्योग केन्द्र सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों में झंडा फहराना सुनिश्चित करें। पशुपालन विभाग गोशालाओं में झंडा फहराना सुनिश्चित करे। पूर्ति विभाग के माध्यम से कोटे की दुकानों में झंडा फहराया जाएगा। कोटे की दुकानों के माध्यम से झंडों की बिक्री की जाएगी। झंडों की बिक्री डाकघरों के माध्यम से भी की जा रही है। सरकारी अस्पतालों को सजाया जाए। परिसर की साफ-सफाई करायी जाए। 13-15 तक चलने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम में झंडा संहिता का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चौराहों व मुख्य स्थानों पर साज-सज्जा व लाइटिंग की व्यवस्था की जाए। इस कार्य मे नगर के सामाजिक लोगों की सहायता ली जाएगी। 14 को अपरान्ह 3.00 बजे से 7.00 बजे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा व तत्पश्चात विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा। 15 अगस्त को प्रातः 8.00 बजे कलेक्ट्रेट व विकास भवन सहित सभी राजकीय एवं गैर राजकीय भवनों एवं शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया जायेगा। 8.30 बजे शहीद स्मारक सेमरिया तक जाने वाली अमर शहीद स्मृति झंडा साइकिल रेस रवाना होगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों व अमर शहीदों के सम्मान समारोह का आयोजन गाँधी भवन में किया जाएगा। छात्रों द्वारा अखंड भारत की श्रंखला का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलेज मैदान में होगा। उन्होंने कहा कि गाँधी भवन परिसर में एक अतिरिक्त हॉल बनवाया जाए। भवन में आवश्यक मरम्मत करा ली जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, अपर जिलाधिकारी दिव्या निगम व अन्य संबंधित अधिकारी व समाज सेवी उपस्थित रहे।