18 अगस्त को एक मल्टीस्टारर फिल्म रिलीज हो रही है, ‘नॉन स्टॉप धमाल’। यह फिल्म सितारों से सजी है। फिल्म में राजपाल यादव, अन्नू कपूर, असरानी, प्रियांशु चटर्जी और मनोज जोशी जैसे कई बड़े कलाकार हैं।
यह एक सस्पेंस कॉमेडी फिल्म है, जिसे इरशाद खान ने डायरेक्ट किया है। फिल्म से जुड़ा एक इंसीडेंट है। राजपाल यादव फिल्म की शूटिंग करने आए थे, तभी फैंस ने उन्हें घेर लिया। राजपाल को जैसे-तैसे वहां से बाहर निकाला गया। वहां से निकलने के बाद राजपाल को चिंता थी कि फैंस कहीं उनकी मर्सिडीज न तोड़ दें।
नॉन स्टॉप धमाल से पहले फिल्म का टाइटल ‘NSD’ होने वाला था। फिर क्या हुआ..इस पर बात करते हुए इरशाद कहते हैं- मेरी इस फिल्म में ज्यादातर कलाकार NSD से हैं। मैं इसका नाम NSD रखने वाला था, लेकिन सोचा कि इसका फुल फॉर्म नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा हो जाएगा, इसलिए ‘नॉन स्टॉप धमाल’ रखा।
दूसरी बात फिल्म के अंदर कई कहानियां हैं, जिससे पूरी फिल्म में नॉन स्टॉप धमाल देखने को मिलेगा।’
’21 जनवरी 2023 को हमारी फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, तब अन्नू कपूर को PMO से बुलावा आ गया था, क्योंकि 26 जनवरी को उन्हें कुछ प्रोग्राम करना था। उन्होंने कहा कि 28-29 को आकर शूटिंग जॉइन कर लूंगा। लेकिन जब वो दिल्ली पहुंचे तो वहां उन्हें हार्ट प्रॉब्लम हो गई।
तकलीफ के बावजूद भी उनका बहुत सपोर्ट रहा। इतनी बड़ी बीमारी से लौटने के बाद उन्होंने मेरे साथ आठ से दस घंटे काम किया। उनकी एनर्जी 22 साल के नौजवान लड़के जैसी होती थी।
वो कपड़े चेंज करने के लिए वैनिटी में नहीं जाते थे, बल्कि सेट पर ही चेंज कर लेते थे। उन्हें देखकर सारे एक्टर सेट पर कॉस्ट्यूम चेंज कर लेते थे।’
‘फिल्म की शूटिंग 8 मई, 2023 को खत्म हुई। इन पांच महीनों में कुल शूटिंग शेड्यूल 30 दिनों का रखा गया था। फिल्म को मुंबई के टाउन इलाके की रियल लोकेशन पर भी शूट किया गया है, जो काफी चुनौती भरा रहा।
मुंबई में नागपाड़ा, पुलिस स्टेशन, कमाठीपुरा जैसे इलाके में शूटिंग की परमिशन मिलने में बड़ी दिक्कत आई। यहां पर कार पार्क नहीं हो सकती, ऐसे में 15-20 गाड़ियां खड़ी करना और पब्लिक के बीच में शूट करना बहुत मुश्किल भरा रहा।
पूरे दिन शूटिंग करनी थी, लेकिन हमें आधे दिन में ही भागना पड़ा। हमारा काम बाकी रह गया, तब मड आइलैंड में सेट लगाया गया। फिर वहां पांच-छह दिन शूट किया।’
सेट पर लास्ट दिन हम एक आइटम सॉन्ग शूट कर रहे थे, जो बड़ा खर्चीला रहा। इसमें 150 जूनियर आर्टिस्ट शामिल थे। इसे शबीना खान ने बहुत अच्छे से कोरियोग्राफ किया है। गाने में जॉर्जिया ने परफॉर्म किया है। म्यूजिक राहुल भट्ट ने दिया है। इस गाने को शूट करने में दो दिन लग गए। इसमें 10 से 12 लाख रुपए की तो डिस्को लाइटिंग ही लग गई।
यह डिस्को सॉन्ग बहुत अच्छा बन पड़ा है। फिल्म का दूसरा गाना जावेद अली ने गाया है। यह रोमांटिक गाना राजपाल यादव और वेरोनिका वनिज पर पिक्चराइज हुआ है।’