उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने इस बार मिशन 80 का लक्ष्य रखा है। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की कोशिश है कि यहां की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की जाए। और तीसरी बार केंद्र की सत्ता पर काबिज हुआ जाए।
इसके लिए बीजेपी लगातार अलग-अलग अभियान और कार्यक्रम तो चला ही रही है। लेकिन अब बीजेपी ने ट्रेनिंग सेशन भी शुरू कर दिया है। फिर चाहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हों, सरकार के मंत्री हों या फिर खुद महामंत्री संगठन हो। सभी अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं को 2024 के लिए जीत का मंत्र दे रहे हैं।
एक तरफ जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज यानी 5 अगस्त को गाजियाबाद में पश्चिम क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों को ट्रेनिंग दी। वहीं दूसरी तरफ यूपी बीजेपी के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने बिजनौर में कार्यकर्ताओं को 2024 चुनाव को लेकर जीत का मंत्र दिया।
बिजनौर में महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए साफ तौर पर कहा, बीजेपी के कार्यकर्ता उसकी रीढ़ हैं, इन कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और मेहनत से ही बीजेपी हर चुनाव जीतती चली आ रही है और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के परिश्रम से ही 2024 में भी बीजेपी यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतकर एक नया इतिहास रचेगी
प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने बिजनौर पहुंचकर लोकसभा प्रवास बैठक की। इस मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल भी मौजूद रहे, बैठक में धर्मपाल सिंह ने चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब कार्यकर्ताओं का फोकस यह होना चाहिए कि वह हर बूथ को मजबूत कर पन्ना प्रमुखों के साथ संवाद करते हुए डोर टू डोर संपर्क करें, और लोकसभा के चुनाव में यह सुनिश्चित करना है कि 100 फीसदी मतदान हो,इसके लिए लोगों को जागरूक करना है।
दरअसल बीजेपी की कोशिश है कि उत्तर प्रदेश में 1लाख 72 हज़ार से ज्यादा जो पोलिंग बूथ है वहां पर पन्ना कमेटियों को इतना मजबूत कर दिया जाए कि वह चुनाव के वक्त लोगों को घरों से निकालने में कामयाब रहे,क्योंकि अगर पन्ना प्रमुख ज्यादा से ज्यादा लोगों को पोलिंग बूथ तक लाने में कामयाब रहेगे तो जाहिर सी बात है इसका फायदा बीजेपी को चुनाव में मिलेगा ।
इसीलिए अब पार्टी ने अपनी ये खास रणनीति तैयार की है कि कैसे हर बूथ को मजबूत किया जाए। और कैसे पन्ना प्रमुखों के साथ डोर टू डोर कैंपेन चला कर लोगों को जागरूक किया जाए। महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने यह भी कहा कि 9 साल की केंद्र की मोदी सरकार की जो उपलब्धियां हैं जो योजनाएं हैं उनके साथ साथ कार्यकर्ताओं का जो परिश्रम है वहीं 2024 में जीत का सबसे बड़ा आधार बनेगा।