राष्ट्रीय शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद् (एन०सी०ई०आर०टी०) शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार व राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद् (एन०सी०एस०एम०) संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से भावी भारत के लिए डिजिटल उपकरणों के माध्यम से विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2023-24 में मेधावियों की खोज हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से कक्षा 11 तक के सभी बोर्डों के विद्यार्थी अपने स्कूल/कालेज के माध्यम से या व्यक्तिगत रुप से वेबसाइट vvm.org.in पर पंजीकरण कर सम्मिलित हो सकते हैं। देश भर के पंजीकृत विद्यार्थी प्रथम स्तर की परीक्षा 29 व 30 अक्टूबर 2023 (किसी एक दिन)को सुबह 10:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक ( 90 मिनट/100 प्रश्न) के मध्यावधि में आनलाइन माध्यम से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा का परिणाम 10 नवम्बर 2023 को घोषित किया जायेगा। प्रत्येक कक्षा से 40 चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय कैम्प में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जायेगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 36 विजेताओं को क्रमशः 5000, 3000 व 2000 की प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जायेगा। राज्य स्तर के उत्कृष्ट 24 विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर के शिविर में प्रतिभाग का अवसर दिया जायेगा । पंजीकरण शुल्क 200 /- रूपये निर्धारित किये गये हैं। राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक कक्षा के तीन विजेताओं को क्रमश: ₹25000, 15000,10000 व जोनल विनर को क्रमशः ₹ 5000,3000,2000 पुरस्कार दिया जाएगा। राष्ट्रीय(कुल18) व जोनल विनर(कुल72) को प्रशिक्षण के साथ इन्टर्नशिप (एक से तीन सप्ताह) प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रयोगशाला (डी०आर०डी०ओ०, इसरो, सी०एस०आई०आर० व बी०ए०आर०सी०) जैसे प्रमुख शोध संस्थान में से किसी एक में अवसर दिया जायेगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर के चयनित उत्कृष्ट विद्यार्थियों को 2000 /- रूपये प्रतिमाह की भाष्कर छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।कक्षा 6 से कक्षा 11 तक के विद्यार्थी अपने विद्यालय के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से अपना पंजीकरण उक्त वेबसाइट पर दिनांक 15 सितम्बर 2023 तक कर सकते हैं. अधिक जानकारी हेतु प्रान्त समन्वयक -श्री प्रदीप नारायण मिश्र (9451410835, 7398006868) से सम्पर्क कर सकते हैं।