उच्च प्राथमिक विद्यालय सदरियापुर माधौगंज में अगस्त माह के प्रथम शनिवार को पूर्व की भांति चार्ट वर्क प्रतियोगिता करवाई गई। चार्ट वर्क प्रतियोगिता में गणित की विभिन्न आकृतियां, पूर्ववर्ती व अनुवर्ती संख्याएं, प्रकाश संश्लेषण से संबंधित रही। भूगोल विषय के अन्तर्गत सौरमंडल के सभी ग्रह, सूर्य, चन्द्रमा, पृथ्वी ,ध्रुव तारा,आदि प्रकरणों का चार्ट वर्क प्रतियोगिता विद्यालय की कर्मठ शिक्षिका प्रियंका श्रीवास्तव के सहयोग से बहुत ही सुंदर ढंग से बनाकर कलर किया गया। सभी समूहों द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुतिकरण किया गया।सभी चार्ट कक्षा कक्ष में चस्पा किये गये। सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव ने कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा जुलाई माह में शत् प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र शिवा कक्षा सात व विज्ञांशी व प्रियांशी कक्षा छ: को पन्द्रह अगस्त को प्रोत्साहन के रुप पुरस्कृत किया जायेगा। आज चार्ट वर्क प्रतियोगिता में कक्षा आठ की छात्रा कोमल,मोहिनी, कुंवर पाल, कक्षा सात के छात्र नितिन व अनुज को पुरस्कृत किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज गुप्ता ने कहा कि हर माह में शत् प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र/ छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।सभी बच्चों ने प्रति दिन विद्यालय आने की शपथ ली। संचारी रोग संबंधित बचाव का संदेश प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा दिया गया। मध्यान्ह भोजन के अन्तर्गत सभी ने सब्जी -चावल का आनंद लिया।