रणवीर सिंह-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने छह दिनों में ही बॉक्स-ऑफिस पर करीब 70 करोड़ की कमाई कर ली है। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने फिल्म से जुड़ी इंटरेस्टिंग डिटेल्स शेयर कीं। करण जौहर ने बताया कि उनके मन में फिल्म को लेकर एक सीक्वल का भी आइडिया है।
फिल्म में रॉकी-रानी तीन महीने के लिए फैमिली स्वैप करते हैं यानी एक-दूसरे के घर में रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों किरदारों का बैकग्राउंड एक-दूसरे से काफी अलग है।
करण जौहर ने बताया कि रॉकी और रानी में से शादी के बाद कोई भी एक-दूसरे के घर में नहीं रहेगा। दोनों का अपना एक अलग घर होगा और दोनों अपने परिवारों से अलग रहेंगे। फिल्म को लेकर उनके मन में यही आइडिया है।
और हां, रानी के परिवार वाले इस बात से जरूर खुश होंगे कि अब रॉकी-रानी अपने अलग घर में अपनी अलग दुनिया बसा रहे हैं। क्योंकि अब दोनों एक-दूसरे के परिवार वालों के साथ घुल मिले गए हैं। तो मेरे मन में न ही रॉकी रानी के घर में शिफ्ट होता है और न ही रानी रॉकी के घर में!
मेरे हिसाब से रानी उसके और रॉकी के नए घर को सजाएगी, क्योंकि जाहिर है रानी को रॉकी का एस्थेटिक सेंस पसंद नहीं आएगा। फिल्म में रॉकी शादी के बाद भी अपने संजीदा अंदाज में ही नजर आएगा।
फिल्म के सीक्वल पर बात करते हुए करण जौहर ने बताया- हम अक्सर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 2 को लेकर डिस्कशन किया करते थे। मैं, आलिया, रणवीर ये सोचा करते थे कि रॉकी और रानी अपनी-अपनी एक स्पिन ऑफ कहानी डिजर्व करते हैं। अभी ये सिर्फ कच्चा आइडिया है, कुछ पक्का सोचा नहीं लेकिन मुझे पता है रॉकी और रानी दिल्ली में अपने पेरेंट्स से दूर रहेंगे।
फिल्म में रॉकी रंधावा मस्ती में रहने वाले पंजाबी बैकग्राउंड से आते हैं जबकि रानी पढ़ी-लिखी और इंटेलेक्चुअल बंगाली बैकग्राउंड से हैं। ट्रेलर में दोनों के बीच हो रही बातचीत के जरिए कुछ मजेदार डायलॉग भी सुनने को मिलते हैं। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं और इन्हें प्यार हो जाता है लेकिन इनका प्यार शादी में नहीं बदल पाता क्योंकि दोनों की फैमिली शादी के लिए राजी नहीं होती है।
इस परेशानी को हल करने के लिए रॉकी और रानी ये फैसला लेते हैं कि वो तीन महीने के लिए अपने परिवार को छोड़कर एक-दूसरे की फैमिली के साथ रहेंगे। इस दौरान वो एक-दूसरे की फैमिली को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन, इस दौरान उन्हें इस बात का एहसास होता है कि उनकी परवरिश और लाइफस्टाइल में काफी अंतर है और इस रिश्ते को निभाना आसान नहीं होगा।