जिला सीतापुर में किसान पाठशालाओं के आयोजन के लिए मास्टर ट्रेनर्स को किया गया प्रशिक्षित।

सीतापुर दिनांक 02 अगस्त 2023 कृषि भवन खैराबाद के सभागार में किसान पाठशालाओं के मास्टर ट्रेनर्स को कृषि विज्ञान केंद्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिकों सहित उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा अन्य के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा किसान पाठशालाओं के माध्यम से किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीक के साथ ही विभिन्न विभागों की कृषि संबंधी योजनाओं से रूबरू कराया जाएगा। किसान पाठशालाओं की जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक सीतापुर द्वारा बताया गया कि हर वर्ष रबी एवं खरीफ सीजन की शुरुआत में किसानों को फसलोत्पादन की आधुनिकतम तकनीकों, कृषि तथा कृषि से सम्बन्धित अन्य विभागों की योजनाओं के साथ कृषि में हो रहे बदलाव से सम्बन्धित जानकारी शासन के निर्देशानुसार किसान पाठशालाओं का आयोजन करते हुये दी जाती है, जिससे किसान भाई समय और मांग के अनुसार अपनी खेती के तरीकों के साथ ही उगायी जा रही फसलों में भी आवश्यकतानुसार बदलाव कर अपनी कृषि उत्पादकता और आय को बढ़ा सकें। जनपद में वर्तमान खरीफ सत्र के अन्तर्गत 784 किसान पाठशालाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें कृषि संबंधी सामयिक जानकारी एवं योजनाओं के बारे में बताए जाने के साथ ही कृषकों को गौ-आधारित प्राकृतिक खेती, श्री अन्न उत्पादन एवं कृषक उत्पादक संघों के गठन द्वारा आय-वृद्धि के बारे में जानकारी देने हेतु विशेष रूप से प्रयास किया जा रहा है।