कर्ज लेने के लिए घर या सोने-चांदी की चीजों के गिरवी रखने की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कटक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स ने दो बच्चों को ही टमाटर के बदले गिरवी रख दिया. एक ग्राहक ने टमाटर की दुकान में दो बच्चों को बैठाया और टमाटर खरीदने लगा. इसके बाद उसने दुकानदार से कहा कि ये टमाटर गाड़ी में रखकर आता हूं, अभी और 10 किलो टमाटर लेने हैं. इसके बाद दुकानदार ग्राहक के लौटने का इंतजार ही करता रह गया. टमाटर की ठगी करने वाला यह शख्स इतना शातिर निकला कि उसने दुकान पर जिन दो बच्चों को बैठाया था उन्हें भी ठग लिया. घटना कटक के छत्रबाजार इलाके की है. कटक के छत्रबाजार इलाके में नंदू की सब्जियों की दुकान है. उसने बताया कि ग्राहक गाड़ी से आया था और दो बच्चे भी साथ में थे. टमाटर के लिए मोलभाव करने के बाद दो किलो टमाटर उसने खरीदे और फिर गाड़ी में रखने का कहकर गया. काफी देर बाद जब वह नहीं लौटा तो दोनों बच्चे रोने लगे. इसके बाद आसपास के लोग भी जमा हो गए और बच्चों ने कहा कि दोनों को जो शख्स यहां लेकर आया था उसे नहीं जानते और न कभी पहले मिले हैं. स्थानीय लोगों को बच्चों ने बताया कि हमें उस शख्स ने काम दिलाने का कहा था और यह भी कहा था कि रोज के 300 रुपये मिलेंगे. हम उसके साथ चले आए लेकिन वह हमें यहां छोड़कर चला गया. अब नंदू को पता चला कि ठगी करने वाले ने उसके साथ-साथ बच्चों को भी बेवकूफ बना लिया है. बच्चों का नाम बबलू बारिक और एस्कार महंती है. नंदू को समझ में आ गया कि अब उसका नुकसान हो चुका है तो उसने दोनों बच्चों को घर भेज दिया. इस मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.