हरदोई :प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर किसान सम्मान निधि की क़िस्त को किसानों के खाते में भेजी

हरदोई : आज कृषक सभागार, संभागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र बिलग्राम चुंगी में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा उर्वरक बिक्री केन्द्रों को किसान समृद्धि केन्द्रों के रूप राष्ट्र को समर्पण कार्यक्रम तथा सल्फर कोटेड यूरिया (यूरिया गोल्ड) के शुभारंभ एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं क़िस्त के हस्तांतरण का सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान बन्धु उपस्थित रहे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सीकर से बटन दबाकर किसान सम्मान निधि की क़िस्त को किसानों के खाते में हस्तांतरित किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पीएम किसान समृद्धि केन्द्रों से करोड़ों किसानों को लाभ होगा। ये केन्द्र किसानों की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगे। किसानों के लिए बीज से लेकर बाजार तक नई व्यवस्थाओं का निर्माण किया गया है। उन्होंने अपने संबोधन श्री अन्न के उत्पादन पर जोर दिया। कृषक सभागार में आयोजित कार्यक्रम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरदोई सांसद जयप्रकाश एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा रहे। माननीय सांसद जयप्रकाश ने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार लगातार किसानों के हित मे कल्याणकारी कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री जी किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृत संकल्प हैं। यूरिया में सल्फर कोटिंग होने से फसलों को अधिक पोषण मिल सकेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मुख्य एजेंडे में गाँव, गरीब और किसान सर्वाेपरि रहते हैं। उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर ने गौ आधारित एवं जैविक खेती पर जोर देते हुए कहा कि इससे हमारी धरा का स्वास्थ्य ठीक रहता है। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी उमेश साहू, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा विश्वराज सिंह, प्रदीप पाठक, जितेन्द्र सिंह, अमित वर्मा आदि उपस्थित रहे।