संसद का मानसून सत्र जारी है. संसद की कार्यवाही बार-बार स्थगित की जा रही है. विपक्ष मणिपुर पर चर्चा चाहता है और इसी के लिए बार-बार हंगामा हो रहा है. इसी बीच मंगलवार को आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि संसद के बाहर राघव चड्ढा के सिर पर एक कौवा चोंच मार जाता है. राघव इस कौवे से बचने की कोशिश भी करते हैं लेकिन कैमरामैन ने इतनी देर में अपना काम कर दिया. अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के चलते बार-बार स्थगित की जा रही है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए सस्पेंड किया गया है और वह सदन के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं. इस बीच बुधवार को राज्यसभा सांसद राघव चड्डढा संसद में मौजूद थे. सदन से बाहर आते समय राघव के एक हाथ में फोन और दूसरे हाथ में कुछ फाइलें और कागज थे.
वायरल हो गई फोटो
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अचानक एक और राघव चड्ढा के सिर पर चोंच मार देता है. राघव खुद को बचाने की कोशिश में नीचे झुक जाते हैं और बाल-बाल बच जाते हैं. गनीमत यह रही कि राघव चड्ढा को कोई चोट नहीं आई. हालांकि, पल भर के इस खेल को जिस कैमरामैन ने अपने कैमरे में कैद किया उसकी जमकर तारीफ हो रही है. अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं और लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं.
भाजपा की दिल्ली यूनिट ने भी शेयर किए हैं फोटो
राघव चड्ढा पर कौवे के हमले के फोटो भाजपा की दिल्ली यूनिट ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. भाजपा ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में एक पुराने मशहूर फिल्मी गाने की लाइनें भी लिखीं. कैप्शन में लिखा, ‘झूठ बोले कौवा काटे’. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया, ‘आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा’. दिल्ली भाजपा के ट्विटर हैंडल पर शेयर यह फोटो जमकर वायरल हुआ है.